Armed Forces Ceremony: भारतीय सेना का भीष्म टी-90 टैंक आया रायपुर

भारतीय सेना का भीष्म टी-90 टैंक और अन्य आर्टिलरी आज राजधानी रायपुर पहुंचा। भारतीय सेना का भीष्म टी-90 टैंक का शहर में रैली निकालकर स्वागत किया गया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Indian Army Bhishma T-90 Tank arrived Raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Armed Forces Ceremony In Raipur: भारतीय सेना का भीष्म टी-90 टैंक और अन्य आर्टिलरी आज राजधानी रायपुर पहुंचा। भारतीय सेना का भीष्म टी-90 टैंक का शहर में रैली निकालकर स्वागत किया गया। बता दें कि रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 5 और 6 अक्टूबर को सैन्य शक्ति प्रदर्शन आर्मी मेले का एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इसमें रायपुर के लोगों को भारतीय सैनिकों का जौहर देखने का अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम के लिए रायपुर में तैयारियां जोरों-शोंरों से जारी है।

भीष्म टैंक का रायपुर में स्वागत

जिला प्रशासन की ओर से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, एसएसपी संतोष कुमार सिंह सहित कई अधिकारी भीष्म टैंक का स्वागत किए। इसके बाद एक रैली निकालकर टैंक और अन्य सैन्य उपकरणों को रायपुर के तेलीबांधा, मरीन ड्राइव, कलेक्ट्रेट, जयस्तंभ और आश्रम चौक होते हुए साइंस कॉलेज मैदान लाया गया। 

रैली के दौरान रायपुर के नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों लोग इस शानदार रैली को अपने मोबाइल फोन में कैद करते हुए नजर आए। इस कार्यक्रम को लेकर राजधानी में सकारात्मक माहौल बना हुआ है और नागरिक इसे लेकर उत्सुक हैं। वहीं इसे देखने लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई।

 

The Sootr Links 

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां यहां क्लिक करें

Armed Forces Ceremony Armed Forces Ceremony In Raipur