International Masters League : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग यानी IML के 8 मैच रायपुर खेले जाएंगे। इनमें फाइनल मैच भी रायपुर में ही खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमी रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए भी देख सकेंगे। इतना ही नहीं सचिन सहित ब्रायन लारा, शेर्न वॉट्सन और जॉन्टी रॉड्स, वीरेंद्र सहवाग जैसे दर्जनों क्रिकेट लिजेंड रायपुर आने वाले हैं।
मैच का शेड्यूल जारी
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग यानी IML का शेड्यूल भी जारी हो गया है। इसके तहत 26 नवंबर से खिलाड़ियों का रायपुर आने का सिलसिला शुरू होगा। यहां 28 नवंबर को शहीद वीरनारायण स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। रायपुर में ही IML का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी होगा। शहीद वीरनारायण स्टेडियम में 8 मैच खेले जाएंगे।
तेंदुलकर और गावस्कर की पहल
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग यानी IML सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर की पहल है। इसे आईपीएल की तर्ज पर तैयार किया गया है। इसमें भी आईपीएल की तर्ज पर ही क्रिकेट के दिग्गजों को शामिल किया गया है।
रायपुर में होने वाले मैच के सिलसिले में पिछले दिनों सुनील गावस्कर यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने मैच को लेकर होने वाली तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बात की थी।
रायपुर में होने वाले मैच
भारत बनाम इंग्लैंड- 28 नवंबर
श्रीलंका बनाम इंग्लैंड- 30 नवंबर
भारत बनाम वेस्टइंडीज- 1 दिसंबर
श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया- 2 दिसंबर
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड- 3 दिसंबर
पहला सेमीफाइनल- 5 दिसंबर
दूसरा सेमीफाइनल- 6 दिसंबर
फाइनल- 8 दिसंबर