International Yoga Day : विश्व में 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "स्वयं और समाज के लिए योग" थीम पर मनाया जा रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ( CM Vishnu Deo Sai ) भी इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास में शामिल हुए।राज्य स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में किया गया था।
/sootr/media/post_attachments/8bb1333d-9fe.png)
सीएम साय योग करते हुए
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Cabinet Minister Laxmi Rajwade), विधायक राजेश मूणत, गुरू खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे।
पूरी दुनिया में हो रहा योग का प्रचार
सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि योग का प्रचार पूरी दुनिया में हो रहा। भारत में भी जागरुकता आई है। मुझे देखकर खुशी हो रही है कि जिन उद्देश्यों को लेकर योग मनाया जाता है, वह सफल हो रहा है।
/sootr/media/post_attachments/68df7d311c98f23973f45c6e492c4ab9ebd8ef4237cc0097cb25c74fcb34f53c.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम साय और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े योग करते हुए
मन और मस्तिष्क को जोड़ता है योग
सीएम साय ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, योग करने से विद्यार्थी जीवन संवर जाएगा। इससे एकाग्रता बढ़ेगी और सफलता मिलेगी। योग स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।
योग हमारे मन और मस्तिष्क को आपस में जोड़ता है। साथ ही हमें अध्यात्म से भी जोड़ता है। रायपुर के साइंस कॉलेज में जैसा उत्साह देखा जा रहा वैसा पूरे प्रदेश में देखा जा रहा।
/sootr/media/post_attachments/6d9345a587f7e9f7e49f304e022433028fe287285faab36a73e5405b76ea6da1.jpg)
सीएम साय योग करते हुए
/sootr/media/post_attachments/ffe68d37f6dfc371d49a2036bc40db410ab787895a33a181675fbd751b1cfc62.jpeg)
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/K2mmldWs0OCaShAhCrY9.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024