खाद बिक्री में गड़बड़ी... किसानों का फूटा गुस्सा, बड़े आंदोलन की तैयारी में

यूरिया जिसका सरकारी रेट 266 रुपए है, उसे खुलेआम 800 रुपए तक बेचा जा रहा है। इसी तरह जबकि डीएपी 1350 की जगह 2000 रुपए में बेची जा रही है। यह सीधा-सीधा कियनों के साथ लूट है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Irregularities in fertilizer sales Farmers angry preparing big movement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के किसानों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। खाद की कथित कालाबाजारी और मनमानी बिजली कटौती से त्रस्त किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले सोमवार को शासन-प्रशासन को खुली चेतावनी दी कि यदि तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

यूरिया 266 की जगह 800 रुपए में बेची जा रही

भारतीय किसान संघ के नेताओं ने बताया कि 18 जून 2025 को तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन को हालात से अवगत कराया गया था। लेकिन, अफसोस की बात है कि इतने दिनों बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच स्थिति और भयावह हो गई है। यूरिया जिसका सरकारी रेट 266 रुपए है, उसे खुलेआम 800 रुपए तक बेचा जा रहा है। 

डीएपी 1350 की जगह 2000 रुपए में बेची जा रही

इसी तरह जबकि डीएपी 1350 की जगह 2000 रुपए में बेची जा रही है। यह सीधा-सीधा कियनों के साथ लूट है। सहकारी समितियों में खाद लगभग खत्म हो चुकी है, और किसान मजबूरी में निजी दुकानों से महंगे दामों में खरीदने को विवश हैं। संघ का आरोप है कि प्रशासन की डिलाई के कारण ही खाद माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं। 

प्रदर्शन में संघ के प्रदेश मंत्री कुणाल ठकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष टेकेंद्र चन्द्राकर, जिला अध्यक्ष (दुर्ग) लोकेंद्र बन्छोर, जिला मंत्री केदार नाथ चन्द्राकार, अनिल देवांगन, मुकेश हरमुख, नारायण साहू नंदकुमार महरिया, रामेश्वरी साहू, बलदेव साहू, शिवनंदन ठाकुर, राजाराम यद भागवत पटेल, सुरेंद्र बन्छोर, भीमेश्वर सिन्हा, उदयराम, उमेंद्र सिन्हा, किशोर साहू, ताम्रध्वज साहू, यशवंत वर्मा, रोहित, रविन्द्र चंद्राकार, टिकेंद्र वर्मा, मनोज साहू सहित सैकड़ों सदस्य एवं किसान मौजूद थे।

ओवर रेट पर खाद बिक्री | खाद बिक्री में गड़बड़ी | खाद की कालाबाजारी | cg news latest today | cg news live | CG News | cg news update | cg news today

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

cg news today cg news update CG News cg news live cg news latest today खाद की कालाबाजारी खाद बिक्री में गड़बड़ी ओवर रेट पर खाद बिक्री
Advertisment