JD दफ्तर के सभी कर्मचारी ताला लगाकर गायब, कमिश्नर देख कर रह गए दंग

रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज रायपुर के तीन शासकीय जिला कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान कुछ ऐसा हुआ की वह भी दंग रह गए।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
JD office employees locked and disappeared
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज रायपुर के तीन शासकीय जिला कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान कुछ ऐसा हुआ की वह भी दंग रह गए। दरअसल, तीन शासकीय जिला कार्यालयों में से एक कृषि विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय में जब वह पहुंचे तो देखा की गेट पर ताला लगा हुआ है।



मेन गेट पर लगा था ताला

मेन गेट पर ताला जड़ा देख संभागायुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। संभागायुक्त निरीक्षण के समय संयुक्त संचालक कार्यालय में कोई भी कर्मचारी-अधिकारी मौजूद नहीं था। यह देखकर संभागायुक्त नाराज हो गए और संयुक्त संचालक से बात कर सभी अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।



कर्मचारियों को नोटिस जारी 

संभागायुक्त कावरे ने इसके बाद जेडी नगर एवं निवेश और पंजीयक सहकारी समितियां के कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान इन दोनों कार्यालयों का हाल भी संयुक्त संचालक कार्यालय जैसा था। कर्मचारी-अधिकारी को अनुपस्थित देख संभागायुक्त ने सभी को नोटिस जारी किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी को निर्धारित समय पर सुबह 10 बजे कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वेब स्टोरीज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News News cg news in hindi chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news update CG News Chhattisgarh news today Chhattisgarh News