RAIPUR. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजधानी रायपुर में 12 फरवरी को जॉब फेयर (job fair in raipur) आयोजित किया जाएगा। जॉब फेयर में कंपनियां 145 पर कैंडिडेट्स की भर्ती करेंगी। पुराने पुलिस मुख्यालय परिसर के रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर होगा।
जॉब फेयर में ये कंपनियां होंगी शामिल
जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक रिलायंस निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस 25 लाइफ प्लानिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती करेगी। ये भर्ती 30 से 45 साल तक की ग्रेजुएट विवाहित महिला उम्मीदवारों के लिए होगी।
जय अम्बे इमरजेन्सी प्राइवेट लिमिटेड पायलट के 20 पदों पर भर्ती करेगी। अप्लाई करने के लिए मैकेनिकल मोटर व्हीकल और हेवी मोटर व्हीकल ड्राइव करना अनिवार्य है। 8वीं-10वीं पास की भर्ती की जाएगी।
टेक्नोटास्क बिजनेस सॉल्यूशन्स रायपुर कस्टमर सपोर्ट के 100 पदों पर भर्ती करेगी।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
जॉब फेयर में अलग-अलग पदों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 10 से 20 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।
ये डॉक्यूमेंट्स जरूरी
जॉब फेयर में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की फोटो कॉपी जरूर लाएं। किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार रायपुर के जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए जिला समन्वयक नियुक्त