Kabirdham police : छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक कार से 500-500 रुपए की गड्डियों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस की यह कार्रवाई कबीरधाम जिले में की गई है। आरोपियों के पास बरामद की गई रकम को लेकर कोई दस्तावेज नहीं थे। आरोपी प्रारंभिक पूछताछ में यह भी नहीं बता सके कि इस रकम को उन्हें किसने उपलब्ध कराया है।
दो करोड़ 27 लाख से ज्यादा की रकम
जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले में बाना चिल्ली में आबकारी की चेकपोस्ट है। इस चेकपोस्ट के पास पुलिस की ओर से नियमित चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोका। इस कार में तीन लोग बैठे हुए थे। पुलिस की ओर से कार रोके जाने पर ये लोग सकपका गए। पुलिस ने इनकी कार की डिग्गी चेक की तो उसमें 500-500 रुपए की गड्डियां अलग-अलग थैलियों में भरी हुई थीं। डिग्गी में 455 गड्डियां पुलिस को मिली हैं। चेकिंग अमले को जब नोटों की गड्डियां गिनने में लगाया तो ये राशि दो करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए निकली।
पुलिस ने रकम जब्त की
आरोपियों ने अपना नाम गगन जैन, अमन जैन और नवनीत ठाकुर बताया है। पुलिस की ओर से सख्ती के साथ पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि इस राशि को रायपुर में एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लाया गया है। हालांकि, आरोपी ये नहीं बता रहे थे कि इस राशि को किसने उन्हें उपलब्ध कराया है। गाड़ी का नंबर एमपी 51 सीए 9891 है। पुलिस ने रकम जब्त कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
एक टन चांदी भी पकड़ी जा चुक है
ज्ञात हो कि इससे पहले राजधानी रायपुरम में पुलिस ने करीब एक टन चांदी जब्त की थी। चांदी को लोडिंग ऑटो छोटा हाथी में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस को किसी ने खबर दी थी कि बड़ी मात्रा में चांदी को राजधानी में खपाने के लिए लाया गया है।
इस टिप पर पुलिस ने संदिग्ध लोडिंग ऑटो को रोक तो उसमें से चांदी के कार्टन बरामद किए गए थे। इस चांदी का बाजार मूल्य 9 करोड़ रुपए से अधिक था।