/sootr/media/media_files/2025/07/31/kamdhenu-university-bhilai-ug-students-will-do-internship-abroad-2025-07-31-16-19-01.jpg)
कामधेनू विश्वविद्यालय के बेटरनरी, फिशरीज और डेयरी में स्नातक स्तर की पढ़ाई करने बाते विद्यार्थी अब विदेशों में जाकर इंटर्नशिप कर सकेंगे। प्रोफेसर भी विदेशों में जाकर शोध कर सकेंगे। अभी तक सिर्फ आईआईएम और आईआईटी में ही स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को यह सुबिधा है। अब कामधेनु विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के प्रोफेसर 65 साल की आयु तक अफसरी कर सकेंगे।
अभी तक उनसे 62 साल तक प्रश्वस्तनिक काम लिए जाते थे। इसके बाद उन्हें उनके विभागों में भेज दिया जाता है। इसके पीछे ये बताया गया कि देश के अन्य प्रोफेसरों से 65 साल की आयु एक प्रशासनिक सेवाएं ली जा रही हैं।
हालांकि विवि के परिनियम में प्रोफेसरों के अफसरी संबंधी नियम में 62 साल का ही उल्लेख है। इन प्रस्तावों समेत 36. प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। अब इसे अंतिम मुहर के लिए राज्य शासन और राजभवन को भेज्य जाएगा। नहीं अनुमोदन के बाद विश्वविद्यालयों में सीनियर लागू किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे कुलपति कक्ष में बैठक शुरू हुई। दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और अहिवाय निभायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने प्रस्ताव पढ़ते ही हाईकोर्ट में विचाराधीन प्रकरणों पर विचार नहीं करने की बात कही। इस पर अन्य सदस्यों ने भी सहमति व्यक्त की। फिर दोनों विधायकों ने तीन साल बाद बैठक बुलाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।
टेन्योर के अनुसार बैठक बुलाने की बात कही। इस पर कुलसचिव डॉ. बीपी राठिया ने कस कि परिषद में कुल 22 सदस्य हैं। इनमें कृषि, उद्योग, छात्र प्रतिनिधि अभी तक निकुस्त नहीं हुए हैं। दो साल से जनप्रतिनिधि सदस्य की प्रतीक्षा थी। सदस्य कम होने की मजह से बैठक नहीं बुलाई गई। अभी 3 अगस्त को तीन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो सत्र है।
प्रोजेक्ट की बच्ची हुई राशि, जिस मद के लिए आई है, उसी में खर्च होगी
विश्वविद्यालय को वर्ष 2012-13 और वर्ष 2017-18 में प्रोजेक्ट के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से राशि मिली थी। इसमें कई काम किए गए। फिर भी तीन करोड़ रुपए मची थी। मद बदलकर सार्य करने के प्रस्ताव पर सदस्यों ने इस्स्की राशि को उन्हीं मदों में खर्च करने के लिए कहा, जिसके लिए यह राशि मिली है। इसके अनुसार अब इस राशि का उपयोग एंबुलेंस खरीदी, प्रयोगशाला उपकरण खरीदी और इससे संबंधित कार्यों में खर्च किया जाएगा।
कर्मचारियों का 12वीं पास होना अनिवार्य
चतुर्थ वर्ग और कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों के लिए क्वालिफिकेशन तय, एलुमिनी में फंड भी रखा जाएगा। चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों और कृषि विज्ञान केंद्रों में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों मी योग्यता तय की। अब चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य होगा।
|
अभी तक 5वीं और हमीं पास उम्मीदवारों को चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के रूप में रख लिया जाता था। विवि में एलुमिनी फंड रखा जाएगा। टीचिंग एसोसिएट और टीचिंग असिस्टेंट को योग्यता के आधार पर नेट होने पर 7 और पीएचडी होने पर 8 अतिरिक्त अंक देंगे।
FAQ
कामधेनु विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स विदेशों में करेंगे इंटर्नशिप | CG News | cg news update | cg news today | cg news in hindi
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧