छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी! 11 से 20 नवंबर तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 500 पदों होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! जिले में 11 से 20 नवंबर तक रोजगार कार्यालय और जनपद पंचायतों में एक के बाद एक प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप्स में निजी कंपनियों द्वारा 500 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

author-image
Harrison Masih
New Update
kanker-placement-camp-job-recruitment-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Placement Camp: छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से 11 से 20 नवंबर 2025 तक जिले के सभी जनपद पंचायतों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष रोजगार शिविर में निजी क्षेत्र की कंपनियां कुल 500 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रही हैं।

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार यह आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोडेजुंगा कांकेर और सभी जनपद पंचायतों में किया जाएगा।

500 पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि इस भर्ती में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों श्रेणियों के पद शामिल हैं। खासतौर पर सिक्योरिटी गार्ड और निजी कंपनियों में विभिन्न पदों के लिए युवाओं को अवसर दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा, प्रमाण पत्रों की प्रतियां, फोटो और पहचान पत्र के साथ निर्धारित दिनांक पर संबंधित जनपद पंचायत में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं।

प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता प्राथमिक चयन करेंगे और उसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया होगी। चयनित उम्मीदवारों को फोन या ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बंपर भर्ती: कई पदों पर निकली वैकेंसी, ये है आवेदन की आखरी डेट

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती: 5 हजार से ज्यादा पदों के लिए ट्रेड टेस्ट शेड्यूल जारी, 17 नवंबर से होगी परीक्षा

Bastar Kanker Placement Camp का पूरा शेड्यूल

प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे —

तिथिस्थान (जनपद पंचायत)भर्ती श्रेणी
11 नवंबर 2025चारामासिक्योरिटी गार्ड भर्ती
12 नवंबर 2025नरहरपुरसिक्योरिटी गार्ड भर्ती
13 नवंबर 2025कांकेरतकनीकी और गैर-तकनीकी भर्ती
14 नवंबर 2025भानुप्रतापपुरनिजी क्षेत्र भर्ती
17 नवंबर 2025अंतागढ़तकनीकी श्रेणी भर्ती
18 नवंबर 2025कोयलीबेड़ाविविध कंपनियों में भर्ती
19 नवंबर 2025पखांजूरमल्टी सेक्टर भर्ती
20 नवंबर 2025रोजगार कार्यालय परिसर कांकेरअंतिम चरण साक्षात्कार

अधिकारी बोले – स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल

जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया - "कलेक्टर के निर्देश पर जिले के प्रत्येक जनपद में रोजगार शिविरों का आयोजन कर स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में अवसर दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। कंपनियों की आवश्यकता के अनुसार आगे भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।”

ये खबर भी पढ़ें... CGPSC Job News: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती शुरू,जानें पूरी प्रक्रिया...

ये खबर भी पढ़ें... CG Job news: स्वामी आत्मानंद स्कूलों में बंपर भर्ती,शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप का उद्देश्य

इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों से सीधे जोड़ना है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ाने, पलायन रोकने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाया जा रहा है।

बस्तर छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप Bastar Kanker Placement Camp CG placement camp CG job news
Advertisment