Kawasi Lakhma Comment On PM Modi
अरुण तिवारी, RAIPUR. लोकसभा चुनाव के चलते छत्तीसगढ़ में भाषा की मार्यादा टूट गई है। खासतौर पर कांग्रेसी नेताओं की जुबान कुछ ज्यादा ही तेज चल रही है। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के मोदी का सिर फोड़ने के बयान के बाद अब बस्तर के कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा उनसे एक कदम आगे बढ़ गए। महंत ने छत्तीसगढ़ी में बयान दिया था तो कवासी लखमा ने गोंडी में मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। बीजेपी अब महंत के बाद कवासी लखमा पर हमलावर हो गई है। लगता है छत्तीसगढ़ में महंत के बाद अब लखमा की बारी आ गई है।
पहले महंत अब लखमा
छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने की कांग्रेस नेताओं में होड़-सी लग गई है। बयान चुनावी हों तो समझ में आता है, लेकिन कांग्रेसी नेता ऐसा बयान दे रहे हैं जो कुछ ज्यादा ही बिगड़े हैं और इन नेताओं को मुसीबत में डालने वाले भी हैं। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की बात कर दी। तो अब बस्तर से कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक कवासी लखमा ने गोंडी भाषा में इससे एक कदम आगे बढ़कर बयान दे दिया। लखमा ने कहा कि कवासी लखमा जीतोड़ और मोदी ढोलतोर यानी कवासी लखमा जीतेगा और मोदी मरेगा, खेल खत्म राम राम।
महंत ने की थी सिर फोड़ने की बात
इससे पहले चरणदास महंत ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के चुनाव प्रचार में मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ऐसा आदमी चाहिए जो लाठी से सिर फोड़ दे। इस बयान के बाद रायपुर से दिल्ली तक बीजेपी हमलावर हो गई। सियासी बवाल को बढ़ता देख महंत ने माफी मांग ली। लेकिन इसके बाद भी उन पर मामला दर्ज हो गया।
कांग्रेसी नेताओं ने खोया मानसिक संतुलन - बीजेपी
कवासी लखमा का ये बयान भी वायरल हो गया है। बीजेपी अब लखमा को घेरने में जुट गई है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने लखमा पर तंज कसते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ का राहुल गांधी बताया है। कश्यप ने कहा कि हार के डर से कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
Loksabha election 2024 | Chhattisgarh में Modi के सहारे कश्यप
अब लखमा की बारी
महंत के बाद अब बीजेपी के निशाने पर कवासी लखमा आ गए हैं। अब बीजेपी लखमा पर हमलावर हो गई है। लखमा के खिलाफ बीजेपी नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं। पार्टी लखमा की शिकायत चुनाव आयोग में करने की तैयारी कर रही है। महंत की तरह लखमा पर भी चुनाव आयोग कड़ा रुख अपना सकता है।
Lok Sabha elections | CONGRESS | BJP | Charandas Mahant | कवासी लखमा का बयान | Kawasi Lakhma statement | कवासी लखमा की पीएम मोदी पर टिप्पणी