अम्बे मां के जगराता कार्यक्रम में खूनी खेल, युवक को जान से मार डाला... तफ्तीश करने जुटी पुलिस

Murder In Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जगराता कार्यक्रम के दौरान एक युवक का कत्ल हो गया। युवक के गर्दन में चाकू और धारदार हथियार से वार किया गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bloody game Ambe Maa Jagrata program boy killed bilapsur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Murder In Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में जगराता कार्यक्रम के दौरान एक युवक का कत्ल हो गया। युवक के गर्दन में चाकू और धारदार हथियार से वार किया गया है। कार्यक्रम स्थल के पास ही युवक का खून से सना शव मिला है। गले पर कटने का निशान है। यह पूरा मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, यदुनंदन नगर में बुधवार रात में माता के जगराता का कार्यक्रम था। 

इसमें शामिल होने के लिए स्थानीय निवासी अज्जू साहू (उम्र - 36 साल) भी गया था। पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि कार्यक्रम में युवक का किसी से विवाद हुआ जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई। कत्ल के बाद शव को कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया गया।

आस-पास खून बिखरा पड़ा

जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान जब युवक की मां ने अपने बेटे की लाश देखी तो फुट-फुटकर रोने लगी। युवक की लाश पर मक्खियां भिनभिना रही थी। युवक का शव एक टूटे हुए मकान के पीछे पड़ा हुआ था। वहीं आस-पास खून बिखरा पड़ा था। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं हत्या के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं।

परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

मृतक के परिजनों ने कहा कि बेटे को मारकर फेंका गया है। धारदार हथियार से हत्या की गई है। बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं थी। पता ने रात में ऐसा क्या हुआ कि हत्या कर दी गई। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि शरीर में कई जगह चोट के निशान मिले हैं। हत्या की आशंका है। पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है। संदेहियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...  छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, नहर में जा घुसी तेज रफ्तार पिकअप, कई लोग गंभीर... 2 बच्चे लापता

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh  Murder Murder in Bilaspur Bilaspur Murder Case Bilaspur Murder Case chhattisgarh murder case Murder in cg Murder in Chhattisgarh cg murder case murder