कारोबारी से ठगी के मामले में जेल में बंद कथित तांत्रिक के केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मुंगेली के मोतिमपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाए गए तांत्रिक के आश्रम को कांग्रेस सरकार ने 14 एकड़ से अधिक बेशकीमती जमीन महज एक करोड़ रुपए में आवंटित कर दी। ये पूरी जमीन चरई मद की है, जो निस्तार के काम आती है।
फरवरी 2023 में आवंटन आदेश जारी हुआ। इसकी सिफारिश बाकायदा इंटर डिपार्टमेंट कमेटी ने की थी। यह आश्रम और इसके संचालक केके श्रीवास्तव तब सुर्खियों में आए थे, जब इनके घर और आश्रम में तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल का नियमित आना-जाना शुरू हुआ। आश्रम के बाहर उनके लिए हेलीपैड भी बनाया गया है।
बिलासपुर से करीब 35 किमी दूर मोतिमपुर में है अनुरागी धाम। यह मुंगेली जिले के मोतिमपुर पंचायत में आता है। कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में खूब सुर्खियों में रहा। वजह थी, इस आश्रम के संचालक केके श्रीवास्तव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल की घनिष्टता। इन्हीं पांच सालों में आश्रम खूब फैला।
मोतिमपुर के सरपंच प्रहलाद पोर्ते कहते हैं, आश्रम ने गांव की कई एकड़ जमीन पर कब्जा किया है। बताते हैं, हाल ही में मुंगेली जिले के राजस्व अमले ने आश्रम का जायजा लिया था। रिकॉर्ड चेक करने पर अधिक जमीन पर कब्जे की बात सामने आई।
आईडीसी ने की थी सिफारिश
सरकारी जमीन के आवंटन के मामले सरकार की इंटर-डिपार्टमेंट कमेटी को जाते हैं। राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में बनी इस समिति में वित्त के प्रमुख सचिव-वित्त के अलावा राजस्व, आवास, पर्यावरण विभाग के सचिव सदस्य होते हैं। उस समय राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल थे। समिति की अनुशंसा के बाद राजस्व के तत्कालीन अवर सचिव उमेश कुमार पटेल ने 15 फरवरी 2023 को आवंटन पत्र जारी किया था।
मोतिमपुर के सरपंच प्रहलाद पोर्ते, उप सरपंच रूपेंद्र दिवाकर, पंच जयराम साहू, जलेश्वर राजपूत ने प्रशासन से मांग की है कि आश्रम व आसपास की सारी जमीन का सीमांकन हो, ताकि सरकारी व चारागाह की जमीन मुक्त कराई जा सके। जो जमीन आश्रम को दी गई है, वहां 20 से 25 लाख रुपए एकड़ कीमत चल रही है।
पूर्व सीएम के लिए हेलीपैड बना, नदी का किनारा भी कब्जे में
अनुरागी धाम गांव की मुख्य सड़क से शिवनाथ नदी तक फैला हुआ है। यहां एक मंदिर के अलावा बड़ा गार्डन, रेस्ट रूम वाली आलीशान बिल्डिंग बनी हुई है। नदी के किनारे पर कब्जा कर गार्डन डेवलप किया गया है। रिकॉर्ड के अनुसार खसरा 197 की 75 डिसमिल जमीन अनुरागी धाम के कपिल कुमार श्रीवास्तव के नाम पर दर्ज है। इसके अलावा 6 खसरा नंबरों की 2.40 एकड़ जमीन गांव के अलग-अलग लोगों के नाम पर दर्ज है। भूपेश बघेल के करीबी केके श्रीवास्तव | तांत्रिक केके श्रीवास्तव | केके श्रीवास्तव फ्रॉड केस | Chhattisgarh Congress | CG Congress
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧