/sootr/media/media_files/2025/08/30/korba-school-drunk-headmaster-video-viral-2025-08-30-17-19-30.jpg)
कोरबा। शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलता एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करतला ब्लॉक के परसाभांठा प्राथमिक स्कूल में गुरुवार को हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा शराब के नशे में स्कूल पहुंचा इसके बाद वो कुर्सी में ही सो गया। ग्रामीणों ने हेडमास्टर की इस हरकत का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
समान्य सवालों का नहीं दिया जवाब
वायरल हो रहे वीडियो में हेडमास्टर नशे की हालत में कई सामान्य सवालों का भी जवाब नहीं दे पा रहे हैं। जब उनसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया, तो उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का नाम लिया। यही नहीं, वे प्रधानमंत्री का पूरा नाम भी नहीं बता पाए और 'ब्यूटीफुल' शब्द की स्पेलिंग तक नहीं लिख सके। इस घटना ने स्कूल में बच्चों की पढ़ाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गुरुवार दोपहर कुछ ग्रामीण स्कूल पहुंचे। उन्होंने देखा कि हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा अपने दफ्तर में कुर्सी पर पैर फैलाकर सो रहे हैं। स्कूल के 46 बच्चों को पढ़ाने के लिए दो शिक्षक नियुक्त हैं। हेडमास्टर के नशे में होने के कारण केवल एक शिक्षक देव प्रसाद बर्मन ही बच्चों को पढ़ा रहे थे, जबकि दूसरी कक्षा के बच्चे शिक्षक के बिना अपनी मस्ती में व्यस्त थे। जब ग्रामीणों ने सो रहे हेडमास्टर से सवाल पूछे, तो उनके जवाब हैरान करने वाले थे।
ग्रामीणों ने लगाया यह आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि यह कोई पहली बार नहीं है। हेडमास्टर अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इसकी कई बार शिकायत भी की है, लेकिन विभाग की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि सरकार लाखों रुपये का वेतन देती है, लेकिन शिक्षक अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं।
बच्चों का भविष्य खतरे में
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों को पता है कि ज्यादा से ज्यादा निलंबन की कार्रवाई होगी, लेकिन नौकरी नहीं जाएगी। इसी वजह से वे बेपरवाह हो गए हैं। उनकी लापरवाही का सीधा असर बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है। शिक्षक देव प्रसाद बर्मन ने भी स्वीकार किया कि हेडमास्टर पिछले 2-3 दिनों से स्कूल नहीं आए थे। गुरुवार को जब संकुल प्रभारी स्कूल आए थे, तो उन्होंने भी इस घटना को अपनी निरीक्षण पंजी में दर्ज किया है। बर्मन ने कहा कि वह अकेले सभी कक्षाओं को नहीं पढ़ा सकते।
शिक्षा विभाग जल्द करेगा कार्रवाई
इस मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) संदीप पांडे ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को भेज दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही हेडमास्टर को निलंबित (suspended) किया जाएगा।
खबर को पांच प्वॉइंट में समझें
|
ग्रामीणों ने कही यह बात
इस घटना ने एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था में जवाबदेही की कमी को उजागर किया है। ग्रामीणों का मानना है कि जब तक शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, तब तक बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा।
Education Department | Chhattisgarh education | Chhattisgarh Education Department | Chhattisgarh education news | Chhattisgarh Education System | Drunk at School | drunk head master | छत्तीसगढ़ शिक्षा | छत्तीसगढ़ शिक्षा न्यूज | शराबी शिक्षक | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧