कोरिया के ट्रैफिक मैन को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से किया जाएगा सम्मान

नगर सेना में नायक (लांस नायक) पद पर कार्यरत महेश मिश्रा पिछले लगभग 18 वर्षों से ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
koria traffic man honored Presidents medal Independence Day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कोरिया जिले के ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर महेश मिश्रा को उनकी वर्षों की अथक सेवा और जनजागरूकता के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा। 15 अगस्त को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उन्हें यह पदक और सम्मान प्रदान करेंगे। इसके साथ ही उन्हें आउट आफ टर्न प्रमोशन भी दिया जाएगा।

ट्रैफिक जागरूकता को बना लिया जीवन का मिशन

नगर सेना में नायक (लांस नायक) पद पर कार्यरत महेश मिश्रा पिछले लगभग 18 वर्षों से ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 500 से अधिक ट्रैफिक जागरूकता शिविर लगाए हैं, जिनमें चार लाख से ज्यादा लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई है। विद्यालयों और महाविद्यालयों में अपने निजी खर्च पर अभियान चलाते हुए उन्होंने युवाओं को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक नियमों के पालन का महत्व बताया। 

महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

18 साल से सड़क सुरक्षा के लिए सतत प्रयास

500 से अधिक ट्रैफिक जागरूकता शिविर आयोजित

4 लाख लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी

हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व पर विशेष जोर

शिक्षा में तीन विषयों में गोल्ड मेडल और पीएचडी जारी

 


यह पदक केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे कोरिया जिले का है - महेश मिश्रा 

महेश मिश्रा न केवल सेवा कार्यों में बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अव्वल हैं। उन्होंने संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वर्तमान में वे पीएचडी कर रहे हैं। राष्ट्रपति पदक की घोषणा के बाद महेश मिश्रा ने कहा कि यह पदक केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे कोरिया जिले और समाज का सम्मान है। यह मुझे और अधिक ऊर्जा देगा कि मैं ट्रैफिक जागरूकता की इस मुहिम को और आगे ले जाऊं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक | कोरिया का ट्रैफिक मैन

स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रपति पदक से सम्मान राष्ट्रपति पदक महेश मिश्रा को मिलेगा राष्ट्रपति पदक कोरिया का ट्रैफिक मैन