लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में पुराना एडमिट कार्ड नहीं चलेगा, फार्मेसी में प्रवेश के लिए 7 से रजिस्ट्रेशन

Lab Technician Recruitment Exam के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780,  मोबाइल नंबर 8269801982 जारी किया गया है। व्यापम ने कहा है कि प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट भी परीक्षार्थियों को अपने साथ लाना होगा।  

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Lab Technician Recruitment Exam 2024 the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lab Technician Recruitment Exam : छत्तीसगढ़ में व्यापम की ओर से प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती के लिखित परीक्षा 6 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है। व्यापम की ओर से परीक्षा के लिए नया एडमिशन कार्ड जारी कर दिया गया है।

दोपहर 2 बजे से शुरू होगी परीक्षा

व्यापम की वेबसाइट से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। व्यापम की ओर से बताया गया है कि पुराना एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा। यह परीक्षा 6 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी, जो शाम 4.15 बजे तक चलेगी।

यह परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। ज्ञात हो कि यह परीक्षा 29 सितंबर को होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया था।

एक घंटे पहले पहुंचना होगा सेंटर

व्यापम की ओर से अभ्यर्थियों को नया प्रवेश पत्र लेकर आना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही सभी अभ्यर्थियों को तय समय से एक घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर पहुंचना होगा।

परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780,  मोबाइल नंबर 8269801982 जारी किया गया है। व्यापम की ओर से कहा गया है कि प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट भी परीक्षार्थियों को अपने साथ लाना होगा।  

सहायक मार्शल की भी लिखित परीक्षा 6 अक्टूबर को

छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय के लिए सहायक मार्शल पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन भी 6 अक्टूबर को किया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापम ही इस परीक्षा काे आयोजित कर रही है। सुबह 10 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक यह परीक्षा होगी।

फार्मेसी कोर्स में 7 से रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ में फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की प्रक्रिया अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ हो रही है।

इसके तहत एमफार्मा , बैचलर ऑफ फार्मेसी यानी बीफार्मा, डिप्लोमा फार्मेसी यानी डीफार्म और बैचलर ऑफ फार्मेसी लेटरल में एडमिशन के लिए 7 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।

Lab Technician Recruitment Exam Lab Technician Recruitment Exam Chhattisgarh Lab Technician Recruitment Exam Result Lab Technician Recruitment Exam 2024 लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा 2024 लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा छत्तीसगढ़ Lab Technician Recruitment Exam Result News pharmacy admission registration pharmacy admission registration chhattisgarh pharmacy admission chhattisgarh