रायपुर की जेल में बंद लेडी डॉन पम्मी सिंह से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है। उस पर आरोप है कि उसने अपने पति के साथ मिलकर झारखंड में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया था। इस बात का खुलासा झारखंड के सिनडेगा जेल में बंद उसके पति के फोन से हुआ है। दरअसल, सिनडेगा जेल में वहां की पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान उसके पति का मोबाइल फोन बरामद किया गया था।
रायपुर पुलिस ने दी थी सूचना
ज्ञात हो कि तेलीबांधा में पिछले माह पीआरए ग्रुप के दफ्तर पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस केस में पुलिस ने पम्मी सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उस पर वारदात को अंजाम देने के लिए फंडिंग करने और हथियार की व्यवस्था करने का आरोप है। पुलिस इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
गैंगस्टर आकाश राय की पत्नी है
पम्मी सिंह गैंगस्टर आकाश राय की पत्नी है। वह गैंगस्टर अमन साव की ओर से की जाने वाली उगाही की रकम को हैंडल करती है। रायपुर पुलिस की पूछताछ में उससे कई अहम सुराग हाथ लगे थे। इनके बारे में रायपुर पुलिस ने झारखंड एसटीएफ से चर्चा की थी। इसी आधार पर झारखंड एसटीएफ ने सिनडेगा जेल में छापामार कार्रवाई की थी। यही उसका पति आकाश राय बंद है। एसटीएफ के छापे के दौरान आकाश से मोबाइल फोन जब्त हुआ था। इसमें उसकी और पम्मी की कॉल डिटेल मिली है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे।