IGKV में प्रवेश के लिए अंतिम अवसर, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) के अंतर्गत संचालित शासकीय और निजी कृषि महाविद्यालयों में B.Sc. Agriculture (ऑनर्स) कोर्स में प्रवेश की अंतिम प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Last chance for admission IGKV students can apply till this day
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में द्वितीय चरण की काउंसलिंग (स्पॉट काउंसलिंग) के बाद रिक्त सीटों पर 12वीं परीक्षा के परिणामों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि में पंजीयन करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमों के तहत प्रावीण्यता के आधार पर उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी

निजी महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बीएससी कृषि (ऑनर्स) स्नातक पाठ्यक्रम में उपलब्ध कुल 2015 सीटों में अब तक 1348 सीटों पर प्रवेश दिया जा चुका है और 667 सीटें रिक्त हैं। नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग के द्वितीय चरण में स्पॉट काउंसलिंग कल से प्रारंभ हुई है, जो आज 23 जुलाई तक चली।

स्पॉट काउंसलिंग के दौरान विभिन्न कृषि महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर उपलब्धता के आधार पर दस्तावेजों के परीक्षण के उपरांत तत्काल फीस जमा कर प्रवेश दिया जा रहा है। 25 जुलाई को विभिन्न महाविद्यालयों में शेष सीटों का कन्वर्शन किया जाएगा। कन्वर्शन काउंसलिंग के लिए प्रोविजनल सीट, महाविद्यालय आबंटन, तत्काल दस्तावेज एवं ऑनलाईन फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को कृषि महाविद्यालय रायपुर में 25 जुलाई को उपस्थित होना पडे़गा।

इस दिन तक कर सकते हैं फीस जमा

बारहवीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 26 जुलाई को रात्रि 11ः30 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन कराया जा सकता है। असफल फीस ट्रांजेक्शन वाले अभ्यर्थी 27 जुलाई को फिर से फीस जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में 28 एवं 29 जुलाई को किया जाएगा। 

अंतिम रजिस्ट्रेशन की तारीख– 12वीं के आधार पर B.Sc. कृषि में एडमिशन के लिए 26 जुलाई रात 11:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन करें।

स्पॉट काउंसलिंग का निष्कर्ष– अब तक 1348 सीटों पर प्रवेश हो चुका है, 667 सीटें रिक्त हैं; स्पॉट काउंसलिंग 23 जुलाई को समाप्त हुई।

कन्वर्शन काउंसलिंग 25 जुलाई को– बचे हुए सीटों का कन्वर्शन और दस्तावेज जांच 25 जुलाई को कृषि महाविद्यालय रायपुर में होगा।

प्रावीण्य सूची और सीट आबंटन– 30 जुलाई को मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर आएगी; 31 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।

ऑफलाइन दस्तावेज सत्यापन– 28 और 29 जुलाई को दस्तावेजों का सत्यापन कृषि महाविद्यालय रायपुर में होगा।

30 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों की प्रावीण्य सूची अपलोड की जाएगी। 31 जुलाई से 2 अगस्त तक अभ्यर्थियों को सीट आबंटन व फीस जमा करने कृषि महाविद्यालय रायपुर में उपस्थित होना होगा। काउंसिलिंग संबंधित दिशा-निर्देशों की अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.igkv.ac.in का अवलोकन कर सकते हैं।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एडमिशन | Indira Gandhi Agricultural University | CG News | cg news update | cg news today

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News cg news update cg news today इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय एडमिशन Indira Gandhi Agricultural University इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय