राजधानी में आकाशीय बिजली का प्रकोप... मोबाइल पर गिरी बिजली, मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर और बलरामपुर जिलों में शनिवार को आसमानी आफत ने कहर बरपाया। आकाशीय बिजली गिरने से कुल 3 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य घायल हो गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Lightning strikes raipur Lightning strikes mobile death
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के रायपुर और बलरामपुर में शनिवार शाम बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हैं। रायपुर में छत पर गेम खेलते वक्त आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मोबाइल ब्लास्ट हो गया। धमाके में UP के एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोग झुलस गए।

वहीं बलरामपुर जिले में कुछ लाेग खेत में काम कर रहे थे, तभी बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं। घायलों को शंकरगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर गांव की है।

पहली घटना: रायपुर में मोबाइल पर गिरी बिजली

रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के भावना नगर में 3 युवक घर की छत पर मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे बिजली हाथ में रखे मोबाइल पर गिर गई, जिससे मोबाइल जोरदार धमाके के साथ फट गया। ब्लास्ट में सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए।

 

रायपुर में मोबाइल पर गिरी बिजली- छत पर गेम खेलते तीन युवकों पर बिजली गिरी, मोबाइल ब्लास्ट में एक युवक की मौत।

बलरामपुर में खेत में हुई मौतें- खेत में काम करते वक्त बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की मौत, छह लोग घायल।

मृतक यूपी का मजदूर- रायपुर में मरा युवक गोरखपुर (यूपी) का मजदूर था, जो छत्तीसगढ़ में मजदूरी कर रहा था।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी- रायपुर और बलरामपुर दोनों स्थानों पर घायलों का प्राथमिक इलाज चल रहा है।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपे शव- पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

 

घायल युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृत युवक सन्नी UP के गोरखपुर जिले के हेमधापुर गांव का रहने वाला था। वह मजदूरी करने छत्तीसगढ़ आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दूसरी घटना: खेत में काम करते समय नाबालिग समेत दो की मौत

वहीं दूसरा मामला बलरामपुर के शंकरगढ़ के ग्राम बेलसर का है। यहां कुछ लाेग खेत में काम कर रहे थे, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में मनेश्वर अगरिया (18) और सुवेश्वर नगेशिया (37) की मौत हो गई। बाकी 6 घायलों को शंकरगढ़ सीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया गया।

शंकरगढ़ थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि, पुलिस ने दोनों मृतकों का शव पंचनामा के बाद रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया। उसके बाद परिजनों को सौंपा गया। घायलों में संतोष तिग्गा (40), सुशीला तिग्गा (35), संतोष अगरिया (24), धनेश्वर अगरिया (19), लोखनाथ (55) और मनरखन (25) शामिल हैं। सभी ग्राम बेलसर के रहने वाले हैं।

FAQ

रायपुर में बिजली गिरने से किसकी मौत हुई?
यूपी के गोरखपुर निवासी सन्नी की मौत मोबाइल ब्लास्ट से हुई।
रायपुर की घटना कैसे हुई?
तीन युवक छत पर मोबाइल में गेम खेल रहे थे, तभी मोबाइल पर बिजली गिरने से विस्फोट हुआ।
बलरामपुर की घटना कहां घटी?
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में खेत में बिजली गिरी।
बलरामपुर में कितने लोग घायल हुए?
वहां 2 लोगों की मौत हुई और 6 लोग घायल हुए हैं।
क्या सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम हुआ?
हां, पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा व पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।

छत्तीसगढ़ आकाशीय बिजली मौत | छत्तीसगढ़ आकाशीय बिजली मौत न्यूज | lightning | Lightning struck in CG | Lightning struck in chhattisgarh

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

आकाशीय बिजली Lightning struck in CG lightning आकाशीय बिजली गिरी छत्तीसगढ़ आकाशीय बिजली मौत छत्तीसगढ़ आकाशीय बिजली मौत न्यूज Lightning struck in chhattisgarh