Lightning Struck In CG Govt School : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से इस वक्त बड़ी खबर आई है। जोरदार बारिश के दौरान बिजली गिरने से पांच बच्चों समेत आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, सोमनी के पास जोरातराई गांव के स्कूल में बच्चे लंच ब्रेक के दौरान खेल रहे थे। इसी वक्त आकाशीय बिजली गिरी और पांच बच्चे बिजली के चपेट में आ गए। वहीं तीन अन्य लोग भी बिजली के चपेट में आ गए। इस हादसे में सभी की मौके पर मौत हो गई।
गरियाबंद में हो रही है धुंआधार बारिश
बता दें कि गरियाबंद जिले में आज सुबह से ही बादल बरस रहे है। प्रदेश में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक प्रदेश में बारिश की गतिविधियां तेज रह सकती हैं।
इस दौरान आकाशिय बिजली हुई उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे लंच ब्रेक लगने पर मैदान में खेल रहे थे, और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही पांच बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है। वहीं तीन अन्य लोगों की भी आकाशिय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि अचानक मौसम बदलने और बारिश होने से सभी खंडहर में रुके हुए थे। घटना जोरातराई गांव की है। हादसे के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल, और एसपी व जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची है। घायल बच्चों का उपचार शुरू हो गया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें