BJP सांसद की कार पर गिरी बिजली, एक युवक बुरी तरह झुलसा... हालत गंभीर

Lightning struck Raigarh MP Radheshyam Rathia's car : छत्तीसगढ़ में मानसून में पिछले 18 दिनों में बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Lightning struck MP Radheshyam Rathias car raigarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Lightning struck Raigarh MP Radheshyam Rathia's car : छत्तीसगढ़ में मानसून जानलेवा हो गया है। पिछले 18 दिनों में बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई है। वहीं आज रायगढ़ में सांसद राधेश्याम राठिया की कार पर बिजली गिर गई। इस हादसे में राठिया बाल-बाल बच गए। वहीं बिजली गिरने से एक व्यक्ति बुरी तरह झुलसा है, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, बिजली गिरने के समय सांसद कार पर ही मौजूद थे।

एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ग्रामीण का नाम अभी तक सामने नहीं आ सका है। स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं। कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं। मृतकों में 4 मनगटा और 2 जोरातराई के रहने वाले थे।

आकाशीय बिजली, बादलों और ज़मीन के बीच विद्युत आवेश के बनने और उसके निर्वहन की वजह से होती है।

ये खबर भी पढ़िए... CGPSC अभ्यर्थियों की बल्ले-बल्ले... अब इंटरव्यू 150 नहीं 100 अंक का होगा

आकाशीय बिजली से बचने के के उपाय

- बिजली चमकने पर, जमीन पर न बैठें और न ही जमीन पर हाथ लगाएं।  
- पेड़ों के नीचे न खड़े हों, क्योंकि बिजली गिरने का खतरा सबसे ज़्यादा पेड़ों पर होता है। 
- अगर आप घर के बाहर हैं, तो खिड़कियों, दरवाज़ों, बरामदे के पास, और छत पर न जाएं। 
- पानी के नल, फ़्रिज, टेलीफ़ोन वगैरह को न छूएं।
- बिजली के उपकरणों या तारों से दूर रहें। 
- अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो सिर्फ़ तब बाहर निकलें, जब आपकी गाड़ी की छत मज़बूत हो।
- अगर आप खेत में हैं या बाहर हैं और मौसम अचानक बदल जाए, तो पेड़-पौधों के नीचे न जाएं।
- अगर आस-पास कोई मज़बूत छत वाली जगह नहीं है, तो तुरंत ही कान पर हाथ रखकर और एड़ियों को जोड़कर बैठ जाएं।
- अगर आपके बाल खड़े हो जाएं और त्वचा में झुनझुनी होने लगे, तो तुरंत नीचे झुककर कान बंद कर लें।
- अगर बादल गरज रहे हों, तो नीचे पैरों के बल बैठ जाएं, अपने हाथ घुटने पर रख लें, और अपना सिर दोनों घुटनों के बीच रख लें।
- मोबाइल फ़ोन स्विच ऑफ़ कर दें।

Chhattisgarh weather today Chhattisgarh Weather News Chhattisgarh weather update CG weather Chhattisgarh Weather Alert Lightning struck in CG Chhattisgarh Weather change Changed Weather weather cg Weather News Changes in the weather of Chhattisgarh Chhattisgarh weather forecast CG Weather Today Chhattisgarh Weather CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update CG Weather Forecast Chhattisgarh Weather Report Lightning struck in chhattisgarh lightning struck lightning struck chhattisgarh Lightning struck Raigarh MP Radheshyam Rathia's car Lightning struck in raigarh