Liquor Price Increased : छत्तीसगढ़ में शराब की कीमत बढ़ गई है। प्रदेश में बोतल अब 160 रुपए तक महंगी हो गई है। वहीं पौवा भी 40 रुपए महंगा हो गया है। अलग-अलग ब्रांड के क्वार्टर(पौवा) की कीमत 40 रुपए तक बढ़ गई है। वहीं बीयर का रेट 30 रुपए बढ़ गया है। बता दें कि, प्रदेश में 6 महीने में दूसरी बार शराब की कीमत बढ़ाई गई है।
इन ब्रांड की बढ़ गई कीमत
व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की शराब के रेट बढ़ गए हैं।
गरीब आदमी के लिए जाम छलकाना महंगा
शराब की बढ़ती कीमतों से गरीब आदमी के लिए जाम छलकाना महंगा हो गया है। गरीब आदमी व मजदूर वर्ग के अधिकतम लोग पौवा पीते है। प्रदेश में शराब की बढ़ती कीमतों को लेकर शराब प्रेमी गुस्साए हुए है। वहीं पौवा की कीमत बढ़ जाने से गरीबों के लिए जी भर के शराब पीना अब मुश्किल हो गया है। मजदूर वर्ग के लोग इससे लोग नाराज है।
सितंबर से लागू हुई नई दरें
शराब की बढ़ी हुई नई दरें भी 1 सितंबर से लागू कर दी गई हैं। इससे पहले अप्रैल में शराब के दाम बढ़ाए गए थे। इसके बाद पीने वाले निराश हैं। उनका कहना है कि गरीब आदमी कहां जाएगा। आदत तो डलवा दी है। पीते-खाते हैं, बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें