शराब कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार... दिल्ली से पकड़ के आ रही ACB

शराब घोटाले की जांच में नया मोड़ आ गया है। लंबे समय से फरारी काट कर रहे और एसीबी की वांटेड सूची में शामिल शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से एसीबी ने अरेस्ट कर लिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Liquor businessman Vijay Bhatia arrested ACB coming after arresting from Delhi
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच कर रही एसीबी को एक और बड़ी सफलता मिली है। घोटाले के आरोपी और एसीबी के राडार में रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को एसीबी ने दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से अरेस्ट कर लिया है।

एसीबी कारोबारी को दिल्ली से अरेस्ट कर छत्तीसगढ़ लेकर आ रही है। जानकारी के अनुसार एसीबी के अफसर आरोपी शराब कारोबारी को फ्लाइट से लेकर रायपुर आ रहे हैं। रायपुर लाने के बाद एसीबी कारोबारी से पूछताछ करेगी,इसके अलावा कानूनी कार्रवाई सहित अन्य औपचारिकताओं को पूरा करेगी।

ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तानी जासूसी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई... छत्तीसगढ़ में भी ली तलाशी

शराब कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार

शराब घोटाले की जांच में नया मोड़ आ गया है। लंबे समय से फरारी काट कर रहे और एसीबी की वांटेड सूची में शामिल शराब कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली स्थिति उनके ठिकाने से एसीबी ने अरेस्ट कर लिया है। शराब व्यवासायी को गिरफ्तार कर एसीबी के अफसर रायपुर लेकर आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान... होगी भयंकर बारिश

जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर लाने के बाद एसीबी कारोबारी से पूछताछ के लिए स्पेशल कोर्ट में व्यवसायी भाटियो को पेश करेगी व ज्यूडिशियल रिमांड लेकर घोटाले के संबंध में पूछताछ शुरू करेगी। शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कई ठिकानरों पर एक साथ छापेमारी भी की जा रही है। एसीबी की अलग-अलग टीम रविवार सुबह से ही ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की पड़ताल में जुट गई है।

ये खबर भी पढ़िए...नमन, संवाद और संकल्प... क्या है ये सीक्रेट ऑपरेशन, जिससे ऑपरेशन को मिल रही सफलता


आधा दर्जन से ज्यादा कारोबारी एसीबी के राडार पर 

दो हजार करोड़ के शराब घोटाले में एसीबी के राडार पर छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा शराब कारोबारी हैं। ये ऐसे कारोबारी हैं जो घोटाले के दौरान शराब व्यवसाय से सीधेतौर पर जुड़े हुए थे। नकली होलोग्राम के जरिए शराब की अफरा-तफरी में इनकी संलिप्तता बताई जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...कभी नक्सलियों से खौफ खाते थे इस गांव के लोग... अब सड़क-बिजली की सुविधा

शराब घोटाला | 2000 करोड़ का शराब घोटाला | ACB का छापा | ACB की दबिश | ACB के छापे | acb | Liquor | 2000 cr Liquor Scam | liquor scam | Chhattisgarh liquor scam | Chattisgarh liquor scam | CG liquor scam case

liquor scam शराब घोटाला ACB का छापा 2000 cr Liquor Scam 2000 करोड़ का शराब घोटाला acb Chhattisgarh liquor scam CG liquor scam case Liquor ACB की दबिश ACB के छापे Chattisgarh liquor scam