बिरयानी में ऐसा क्या निकला... जिसे देख कस्टमर ने कहा मेरा धर्म भ्रष्ट कर दिया

अगर आप किसी पॉश और महंगे होटल रेस्तरां में ये सोचकर खाना खा रहे हैं कि सब कुछ चकाचक होगा, तो जरूरी नहीं कि ऐसा सही हो। ऊंची दुकान फीका पकवान की कहावत तो छोड़िए आपके खाने में कॉकरोच और मांस का टुकड़ा भी निकल सकता है।

Advertisment
author-image
Aparajita Priyadarshini
New Update
ोेैाै्
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वेज बिरयानी में  मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना भिलाई के नेहरू नगर स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट का है। जब शाकाहारी CA परिवार ने जमकर हंगामा किया, तो प्रबंधन ने लिखित में माफी मांग ली है।

 हालांकि परिवार ने बड़ी लापरवाही मानते हुए फूड विभाग से शिकायत करने की बात कही है।

भिलाई के अशोका बिरयानी में वेज बिरयानी में मिला मांस का टुकड़ा। - Dainik Bhaskar

वेज बिरयानी में निकला मांस का टुकड़ा

भिलाई के शाकाहारी परिवार ने वहां के स्टॉफ से एक हांडी वेज बिरयानी ऑर्डर किया। स्टॉफ ने हांडी वेज बिरयानी सर्व की। जब आधी बिरयानी खाने के बाद दोबारा बिरयानी प्लेट में डाली, तो उसके अंदर एक मांस का टुकड़ा निकला। मुकेश ने स्टाफ को बुलाया और कहा कि यह चिकन का पीस वेज बिरयानी में कैसे आ गया।

Chattisgarh Biryani Ashoka Biryani Veg Biryani Meat Pieces | अशोका बिरयानी  की वेज बिरयानी में मिला मांस का टुकड़ा: भिलाई में CA परिवार ने जमकर किया  हंगामा, तो प्रबंधन ...

प्रबंधन ने लिखित में मांगी माफी

पहले तो स्टाफ ने मानने से इंकार कर दिया। जब मुकेश और उनकी पत्नी ने हंगामा किया और शिकायत करने की बात कही तो स्टाफ घबरा गया। जीएम ने उन्हें लिखित में एक माफीनामा लिखकर दिया। मुकेश का कहना है कि प्रबंधन ने शाकाहारी परिवार का धर्म भ्रष्ट किया है। इसकी शिकायत वो संबंधित विभाग से कर कार्रवाई की मांग करेंगे। p

iece meat found inside veg biryani 

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

वेज बिरयानी में मिला मांस piece meat found inside veg biryani