/sootr/media/media_files/kuxMnwi0h6299rhjSyft.png)
भिलाई से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वेज बिरयानी में मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना भिलाई के नेहरू नगर स्थित अशोका बिरयानी रेस्टोरेंट का है। जब शाकाहारी CA परिवार ने जमकर हंगामा किया, तो प्रबंधन ने लिखित में माफी मांग ली है।
हालांकि परिवार ने बड़ी लापरवाही मानते हुए फूड विभाग से शिकायत करने की बात कही है।
वेज बिरयानी में निकला मांस का टुकड़ा
भिलाई के शाकाहारी परिवार ने वहां के स्टॉफ से एक हांडी वेज बिरयानी ऑर्डर किया। स्टॉफ ने हांडी वेज बिरयानी सर्व की। जब आधी बिरयानी खाने के बाद दोबारा बिरयानी प्लेट में डाली, तो उसके अंदर एक मांस का टुकड़ा निकला। मुकेश ने स्टाफ को बुलाया और कहा कि यह चिकन का पीस वेज बिरयानी में कैसे आ गया।
प्रबंधन ने लिखित में मांगी माफी
पहले तो स्टाफ ने मानने से इंकार कर दिया। जब मुकेश और उनकी पत्नी ने हंगामा किया और शिकायत करने की बात कही तो स्टाफ घबरा गया। जीएम ने उन्हें लिखित में एक माफीनामा लिखकर दिया। मुकेश का कहना है कि प्रबंधन ने शाकाहारी परिवार का धर्म भ्रष्ट किया है। इसकी शिकायत वो संबंधित विभाग से कर कार्रवाई की मांग करेंगे। p
iece meat found inside veg biryani