विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में 150 किलो चांदी से बनेगा दरवाजा, कारीगर दे रहे प्राचीनतम स्वरूप

Maa Bamleshwari temple : नवरात्र पर्व के पहले मां बम्लेश्वरी (बमलई) मंदिर के पुराने दरवाजे को निकालकर नया दरवाजा लगा दिया जाएगा। इसकी लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये होगी।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Maa Bamleshwari temple door made of 150 kg silver
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Maa Bamleshwari temple : डोंगरगढ़ में पहाड़ी पर विराजित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी (बमलई) मंदिर में डेढ़ क्विंटल वजनी चांदी का दरवाजा लगेगा। नवरात्र पर्व के पहले पुराने को निकालकर नया दरवाजा लगा दिया जाएगा। इसकी लागत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये होगी। दरवाजे पर लगाए जाने वाली चांदी की चादर की मोटाई 22 गेज की होगी, जिसे रायपुर में तैयार कराया गया है। 

इसे लकड़ी के ऊपर नई डिजाइन के साथ चढ़ाया जाएगा। इसके लिए महाराष्ट्र के नासिक से छह कारीगरों की टीम डोंगरगढ़ पहुंच गई है। एक-दो दिन में काम शुरू करा दिया जाएगा। ऊपर मंदिर में लगभग 17 वर्ष पहले करीब 60 किलो वजनी चांदी का दरवाजा लगवाया गया था, जो पुराना होने के कारण टूट-फूट गया है। उसी दरवाजे को बदला जाना है। पुराने दरवाजे की चांदी का उपयोग उसे गलाकर अन्य जगह किया जाएगा।

मंदिर को दिया जा रहा प्राचीनतम स्वरूप

दरअसल, मंदिर को प्राचीनतम स्वरूप देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नए दरवाजे में आकर्षक डिजाइन बनवाई जा रही है। इसमें धार्मिक चिन्हों के अतिरिक्त अन्य तरह की कलाकारी भी रहेगी। चांदी की चादर शनिवार को रायपुर से पहुंच गई। अब उसे प्रेस कर साइज से काटी जाएगी। इसके साथ ही दूसरी तरफ नीचे वाले बम्लेश्वरी मंदिर को प्राचीनतम स्वरूप दिया जा रहा है। मंदिर के सामने वाले भाग में बिछाए गए गुलाबी पत्थर की पालिश भी कराई जा रही है। उसे केमिकल से लेमीनेट कर चमकाया जाएगा।

वहीं पिलरों में नक्काशी कर देवी-देवताओं की आकृति भी उकेरी जा रही है। साथ ही गुंबज वाले हिस्से में जीर्णोद्धार का जो काम शेष रह गया था, उसे भी पूरा कराया जा रहा है। पत्थरों वाला काम ओडिशा के 20 कलाकार कर रहे हैं। बता दें कि माता को 22 गज मोटी चांदी की परत भी चढ़ाई जाएगी। 


नासिक से आए कारीगर

नवरात्र पर्व के पहले ऊपर व नीचे, दोनों मंदिर की साज-सज्जा कराई जा रही है। ऊपर मंदिर वाला चांदी का दरवाजा नया बनवाया जा रहा है। डेढ़ क्विंटल चांदी लगेगी। इसमें लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिसका वहन ट्रस्ट करेगा। एक-दो दिन में काम शुरू होगा। पर्व के पहले अधिकतम काम कराने का प्रयास है। बाकी बाद में होगा। बता दें कि सजावट के लिए नासिक से कारीगर आए हुए है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News Dongargarh Maa Bamleshwari Temple डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर Chhattisgarh News News chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर Maa Bamleshwari temple