तीन महीने से वेतन बंद… मां बम्लेश्वरी मंदिर के कर्मचारी ने आत्महत्या से पहले लिखे दर्दभरे शब्द

Maa Bamleshwari temple : मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के कर्मचारी परमानंद प्रसाद उर्फ चंदू ने शुक्रवार की शाम ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Maa Bamleshwari temple employee commits suicide by jumping from train
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के कर्मचारी परमानंद प्रसाद उर्फ चंदू ने शुक्रवार की शाम ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की जेब से तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। घटना शुक्रवार शाम करीब पांच बजे की है।

जीआरपी के विवेचना अधिकारी जीके पिस्दा ने बताया कि चंदू ने सुसाइड नोट में उल्लेख किया है कि मंदिर ट्रस्ट समिति के जिम्मेदार पदाधिकारियों व एक कर्मचारी ने उस पर बिना किसी ठोस कारण के दो लाख 95 हजार की हेराफेरी का आरोप लगाया था। तीन माह से वेतन नहीं दिया जा रहा था। इस कारण वह मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान था। 


लड्डू प्रसादी काउंटर में काम करता था चंदू

इस मामले पर मां बम्लेश्वरी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि वह कई महीनों से काम पर नहीं आ रहा था। तो वेतन कैसे दे सकते हैं। चंदू पर नीचे मंदिर में लड्डू प्रसादी काउंटर की जिम्मेदारी थी। इसमें उसने करीब तीन लाख रुपये की गड़बड़ी की थी। मंदिर ट्रस्ट ने किसी तरह की प्रताड़ना नहीं की। सुसाइड नोट में लगाए गए आरोप निराधार हैं।

Maa Bamleshwari temple | डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर | विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर | Suicide Case | Chhattisgarh suicide case

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧 

मां बम्लेश्वरी मंदिर Maa Bamleshwari temple विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर Chhattisgarh suicide case डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर Suicide Case