महादेव सट्टा ऐप का संचालक सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार, दुबई से इंटरपोल के अधिकारियों ने पकड़ा

Mahadev Satta App Saurabh Chandrakar Arrested : महादेव सट्टा ऐप का संचालक सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार हो गया है। सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Mahadev Satta App Saurabh Chandrakar arrested from dubai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mahadev Satta App Saurabh Chandrakar Arrested : महादेव सट्टा ऐप का संचालक सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार हो गया है। सौरभ चंद्राकर को दुबई से गिरफ्तार किया गया है। दुबई की पुलिस और स्थानीय फोर्स के साथ मिलकर सीबीआई और ईडी के अधिकारियों ने सौरभ चंद्राकर से जुड़ी हर डिटेल इंटरपोल को दी थी। जिसके बाद इंटरपोल के अधिकारियों ने दुबई से गिरफ्तार किया।

पहचान छिपाकर दुबई में रुके हुए थे अधिकारी

सूत्रों के मुताबिक, सौरभ चंद्राकर को एक हफ्ते के अंदर दुबई से भारत लाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इंटरपोल के अफसरों ने सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद भारत के विदेश मंत्रालय को इसकी सूचना दी। अब सौरभ चंद्राकर को भारत और फिर जल्द ही रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

इसके लिए दस्तावेजी काम अफसर जल्द से जल्द निपटा रहे हैं। सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी लंबे वक्त से दुबई में अपनी पहचान छुपाकर रुके हुए थे। अधिकारी कई महीनों से सौरभ चंद्राकर के ठिकानों के आसपास नजर रख रहे थे। इसके बाद मौका मिलते ही सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया गया।


अधिकारियों ने भारतीय विदेश मंत्रालय को दी सूचना

सौरभ चंद्राकर की यूएई में गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को रायपुर ईडी की ओर से पीएमएलए कोर्ट से प्रत्यर्पण संबंधित दस्तावेज विदेश मंत्रालय को फॉरवर्ड किए गए हैं।

प्रत्यर्पण संबंधित जितने भी दस्तावेज हैं वे ओरिजिनल अंग्रेजी और हिंदी वर्जन से अरबी भाषा में ट्रांसलेट किया गया। ताकि प्रत्यर्पण के प्रोसेस में किसी प्रकार से कोई दिक्कत ना आए।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

महादेव सट्टा ऐप मामला Mahadev Satta App महादेव सट्टा ऐप केस ED action on Mahadev Satta app Chhattisgarh Mahadev Satta App ED action in Mahadev Satta App Mahadev Satta App case Chhattisgarh Mahadev Satta App case Action against Mahadev Satta app महादेव सट्टा ऐप Mahadev Satta App Scam सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार महादेव सट्टा ऐप का संचालक सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार