New Update
/sootr/media/media_files/mOXW0RnOjcH4lKIA0XiU.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Mahasamund Child Protection Home : छत्तीसगढ़ में बाल संप्रेक्षण गृह से चार अपचारी बालकों के भागने का मामला सामने आया है। घटना महासमुंद जिले के बरोंडा बाजार बाल संप्रेक्षण गृह की है। भागने से पहले इन्होंने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट को पत्थर मारकर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार बरोंडा बाजार बाल संप्रेक्षण गृह से भागने वाले चारों अपचारी बालकों में 2 चोरी, 1 रेप और 1 गांजा तस्करी के मामले में वहां लाए गए थे। फरार अपचारी बालकों में से 2 गरियाबंद, 1 बलौदा बाजार और 1 सरायपाली महासमुंद जिले का रहने वाला है। भागने से पहले इन्होंने ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक और अटेंडेंट पर पत्थर से हमला कर दिया। इसके बाद घायल अमले से गेट की चाबी लूटी और फरार हो गए।
बाल संप्रेक्षण अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को चार अपचारी बालकों के फरार होने की सूचना दी। घटना के बाद पुलिस चारों अपचारी बालकों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी अपचारी बालक यहां से फरार हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में नक्सल हमलों की जांच कर रही NIA की टीम ने शुक्रवार को नारायणपुर इलाके में छापेमारी की है। NIA की टीम ने BJP नेता रतन दुबे की हत्या के मामले में नारायणपुर में चार जगहों पर दबिश दी है। पिछले दिनों NIA की टीम ने कांकेर जिले के कई पत्रकारों और नेताओं के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की थी। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 23 से ऐन पहले पूर्व BJP जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड में नक्सलियों का हाथ होने की बात सामने आने पर NIA इसकी जांच कर रही है।