Job Alert: प्रबंधक के खाली पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास जल्द करें अप्लाई

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में प्रबंधक के पदों पर भर्ती निकली है। प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 सितम्बर 2025 को शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
mahasamund-manager-recruitment the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में प्रबंधक के पदों पर भर्ती निकली है। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति चिरको, सिंघरूपाली, मुनगासेर, आमाकोनी एवं गढ़फूलझर में प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 सितम्बर 2025 को शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

पढ़ें: WFH Jobs : फॉरेन की कंपनी में जॉब का ऑफर, घर बैठे मिलेगा काम, ऐसे करें अप्लाई

यहां मिलेगी जानकारी

प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ने बताया कि आवेदन का प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते व अन्य संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in तथा संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

पढ़ें: बिना डिग्री के भी बना सकते हैं सक्सेसफुल करियर, ये 10 जॉब्स दिलाएंगी शानदार सैलरी

ऐसे करें आवेदन

उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा।

पढ़ें: इस हफ्ते की टॉप जॉब्स, MP सहित इन राज्यों में निकली बंपर सरकारी जॉब्स, करें अप्लाई

संक्षेप में पढ़ें पूरी खबर

1.भर्ती की घोषणा: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में प्रबंधक पदों पर भर्ती निकली है, जो कि जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों (चिरको, सिंघरूपाली, मुनगासेर, आमाकोनी, गढ़फूलझर) के लिए है।

2.आवेदन की अंतिम तिथि: इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं। इसके बाद भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

3.आवेदन प्रक्रिया: आवेदन केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही भेजे जा सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन मान्य नहीं होगा।

4.योग्यता और आवश्यक दस्तावेज

  • न्यूनतम 12वीं पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार उसी समिति क्षेत्र का निवासी हो।
  • पिछले 3 वर्षों में हर साल कम से कम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का अनुभव हो।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा या डिग्री अनिवार्य है।

5. अधिक जानकारी के स्रोत: आवेदन प्रारूप, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि की जानकारी www.cgmfpfed.org
, www.mahasamund.gov.in
, और संबंधित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

पढ़ें: BEML इंडिया में सरकारी नौकरी करने का चांस, इन उम्मीदवारों का नहीं लगेगा आवेदन शुल्क

यह दस्तावेज हैं जरूरी

निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रबंधक पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, संस्था क्षेत्र का निवासी एवं 3 वर्षां में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।

वनोपज भर्ती | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी | प्रबंधक पद भर्ती | छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार | government jobs | chhattisgarh government jobs 2025 | government jobs vacancy | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | Chhattisgarh News | CG News

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज government jobs छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी government jobs vacancy chhattisgarh government jobs 2025 छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी वनोपज भर्ती प्रबंधक पद भर्ती छत्तीसगढ़ रोजगार समाचार तेंदूपत्ता संग्रहण