Accident In Korba's Carbon Factory : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। कोरबा जिले में स्थित एक वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट (कार्बन फैक्ट्री) में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में एक नाबालिग युवक को गंभीर चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि युवक का हाथ कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया। इस हादसे में युवक को अपना दाहिना हाथ गंवाना पड़ गया।
कोरबा जिले के ग्राम गोढ़ी के पास संचालित वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट (कार्बन फैक्ट्री) में काम करने के दौरान हादसे में अपना दाहिना हाथ गंवा चुके ग्राम कदमझरिया निवासी नाबालिग पहाड़ी कोरवा ने शुक्रवार को कलेक्टर अजीत वसंत से मुलाकात कर संबंधित फैक्ट्री के विरूद्ध कार्यवाही एवं आजीविका हेतु रोजगार की मांग की।
2 इंच नीचे तक काटना पड़ा हाथ
कलेक्टर ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर गोढ़ी में संचालित कार्बन फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीड़ित को शासन अंतर्गत अधिक से अधिक मुआवजा प्रदान करने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश सहायक श्रम आयुक्त को दिए हैं। मामले की जांच की गई। संबंधित फैक्ट्री संचालकों के विरूद्ध पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है। पीड़ित नाबालिग और पहाड़ी कोरवा समुदाय से है।
कारखाना निरीक्षक एवं प्रभारी उप संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा बताया गया कि वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट्स में गंभीर दुर्घटना घटी। इस दौरान कार्बन पेस्ट को पहुँचाने हेतु बने कन्वेयर बेल्ट की चपेट में नाबालिग आ गया था और उसका दांया हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया। जिसके बाद उपचार के दौरान कोहनी से लगभग 2 इंच नीचे तक काटना पड़ा।
कार्बन फैक्ट्री को कर दिया है सील
दुर्घटना दिनांक को दुर्घटनाकारित मशीनरी कन्वेयर बेल्ट में फेंसिग की व्यवस्था नहीं होने से वहां श्रमिकों के चोटिल होने का खतरा निरंतर बना हुआ था। इसके बाद जब नाबालिग कन्वेयर बेल्ट के नजदीक कार्य में नियोजित था तभी एकाएक उसका दांया हाथ कन्वेयर बेल्ट की चपेट में आ गया और और गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
गंभीर चोट लगने की वजह से उपचार के दौरान कोहनी से लगभग 2 इंच नीचे तक काटकर शरीर से अलग किया गया। कारखानें में कार्यस्थल का रखरखाव श्रमिकों के लिए सुरक्षित और जोखिम रहित नहीं होने के कारण गंभीर हादसा हुआ। इसे प्रशासन ने गोढ़ी के कार्बन फैक्ट्री में कार्य के दौरान नाबालिग लड़के की हाथ कटने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कार्बन फैक्ट्री को सील कर दिया है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें