रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान कनेक्शन से जुड़े चांद-गुरु समेत 3 गिरफ्तार

रायपुर में हेरोइन, MDMA बेचने वाले आरोपियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। पाकिस्तान का हेरोन रायपुर में सप्लाई करने वाले मेन सप्लायर काे पुलिस ने पकड़ लिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Major action drugs network Raipur 3 arrested including Chand Guru related Pakistan connection
Listen to this article
00:00/ 00:00

रायपुर में हेरोइन, MDMA बेचने वाले आरोपियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। पाकिस्तान का हेरोन रायपुर में सप्लाई करने वाले मेन सप्लायर काे पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों का नाम अमृतसर निवासी चरणजीत सिंह उर्फ चांद और गुरजीत सिंह उर्फ गुरुजी बताया जा रहा है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह से MDMA सप्लाई करने वाले सिंडिकेट से जुड़े अयान परवेज को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

आरोपियों के पास क्या-क्या मिला

गिरफ्तार आरोपियों पास से हेरोइन, MDMA, एक कार, मोबाइल, तौल मशीन, एक पिस्टल और 82 कारतूस बरामद किया जा चुका है। आरोपियों से संपर्क रखने वाले कारोबारियों, राजनेता और अधिकारियों की जानकारी पुलिस जुटा रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि, आने वाले दिनों में सभी से पूछताछ की जाएगी। जो भी व्यक्ति इस सिंडिकेट से जुड़ा होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन निश्चय’

सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन निश्चय’ चलाया। रायपुर के टिकरापारा, गंज, कबीर नगर, कोतवाली और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए के ड्रग्स के साथ 28 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा गया।

इन आरोपियों से पूछताछ के बाद इनके ग्राहकों और मददगारों के नाम पुलिस काे पता चले हैं। इन सभी लोगों के बारे में साक्ष्य पुलिस जुटा रही है।

drugs connection | drugs news | drugs supply in cg | Drugs Supply in Chhattisgarh | रायपुर ड्रग्स तस्करी पाकिस्तान | Raipur drugs smuggling case

thesootrlinks

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧   

Drugs Supply in Chhattisgarh drugs news drugs connection drugs supply in cg रायपुर ड्रग्स तस्करी पाकिस्तान Raipur drugs smuggling case
Advertisment