/sootr/media/media_files/2025/09/02/major-action-drugs-network-raipur-3-arrested-including-chand-guru-related-pakistan-connection-2025-09-02-14-06-33.jpg)
रायपुर में हेरोइन, MDMA बेचने वाले आरोपियों पर पुलिस का एक्शन जारी है। पाकिस्तान का हेरोन रायपुर में सप्लाई करने वाले मेन सप्लायर काे पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों का नाम अमृतसर निवासी चरणजीत सिंह उर्फ चांद और गुरजीत सिंह उर्फ गुरुजी बताया जा रहा है।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह से MDMA सप्लाई करने वाले सिंडिकेट से जुड़े अयान परवेज को भी पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के सिंडिकेट से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
आरोपियों के पास क्या-क्या मिला
गिरफ्तार आरोपियों पास से हेरोइन, MDMA, एक कार, मोबाइल, तौल मशीन, एक पिस्टल और 82 कारतूस बरामद किया जा चुका है। आरोपियों से संपर्क रखने वाले कारोबारियों, राजनेता और अधिकारियों की जानकारी पुलिस जुटा रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि, आने वाले दिनों में सभी से पूछताछ की जाएगी। जो भी व्यक्ति इस सिंडिकेट से जुड़ा होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने चलाया ‘ऑपरेशन निश्चय’
सूचना मिलने के बाद रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने नशे का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन निश्चय’ चलाया। रायपुर के टिकरापारा, गंज, कबीर नगर, कोतवाली और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए के ड्रग्स के साथ 28 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ा गया।
इन आरोपियों से पूछताछ के बाद इनके ग्राहकों और मददगारों के नाम पुलिस काे पता चले हैं। इन सभी लोगों के बारे में साक्ष्य पुलिस जुटा रही है।
drugs connection | drugs news | drugs supply in cg | Drugs Supply in Chhattisgarh | रायपुर ड्रग्स तस्करी पाकिस्तान | Raipur drugs smuggling case
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧