/sootr/media/media_files/2025/08/28/major-reshuffle-forest-department-as-soon-as-cm-returns-from-abroad-2025-08-28-15-38-57.jpg)
छत्तीसगढ़ वन विभाग में जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। विभाग के दो वरिष्ठ भारतीय वन सेवा (आइएफएस) अधिकारी, पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल (1988 बैच) और आलोक कटियार (1993 बैच) 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। इसके साथ ही शीर्ष स्तर पर प्रभारों में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे से लौटने के बाद इन बदलावों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है।
बदले जाएंगे कई अधिकारी
वन विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार वाइल्ड लाइफ पीसीसीएफ के पद के लिए 1989 बैच के तपेश झा और 1994 बैच के प्रेमकुमार प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। प्रेमकुमार वर्तमान में वाइल्ड लाइफ से संबंधित जिम्मेदारी देख रहे हैं। इसके अलावा पीसीसीएफ स्तर के वरिष्ठ अफसर अरुण पांडेय और कौशलेंद्र कुमार के प्रभारों में भी बदलाव की संभावना है।
मुख्यमंत्री के आते ही होगी फेरबदल
उधर सुप्रीम कोर्ट में 12 सितंबर को प्रस्तावित सुनवाई पर भी सरकार की नजर है, जिसमें हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स के पद पर वी. श्रीनिवास राव की नियुक्ति को चुनौती दी गई है। पिछली सरकार पर पांच सीनियर अफसरों की दावेदारी दरकिनार करने का आरोप है। अदालत ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। फिलहाल, सभी की निगाहें मुख्यमंत्री की वापसी और प्रस्तावित फेरबदल पर टिकी हैं।
छत्तीगसगढ़ वन विभाग में बदलाव | छत्तीसगढ़ में वन विभाग की टीम | छत्तीसगढ़ वन विभाग | CG News | cg news update | cg news today
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧