पत्नी से कहा - आखिरी ख्वाहिश तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं... फिर कर लिया सुसाइड

Janjgir-Champa Suicide Case : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जांजगीर चांपा जिले में एक युवक ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
man Committed suicide after making for video for wife
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Janjgir-Champa Suicide Case : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जांजगीर चांपा जिले में एक युवक ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपनी पत्नी के लिए एक वीडियो बनाया। इस वीडियो में युवक ने कहा कि - मैं तुम्हारे बगैर नहीं जी सकता। मरने से पहले मेरी दो इच्छा है, अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं, वहीं इंतजार करूंगा। दूसरी इच्छा- तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं।'

वीडियो बनाकर किया सुसाइड

यह पूरी घटना नवागढ़ थाना के किरित गांव की है। एक युवक ने जहर पीकर सुसाइड कर लिया। कीटनाशक पीते हुए उसने वीडियो भी बनाया जिसमें वो ये बातें कह रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, किरित गांव के निवासी मुकेश कुमार धीवर (उम्र - 28 साल) ने 8 साल पहले लव मैरिज की थी। युवक को गांव की ही एक युवती से प्यार हो गया था। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। दोनों के दो बच्चे भी हुए। दोनों की शादी ठीक चल रही थी, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। उसके बाद पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई।

युवक ने खेत में किया सुसाइड

युवक ने पत्नी को मनाने की कोशिश की, पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया। जब दोनों के रिश्ते में कोई सुधार नहीं हुआ तो युवक ने आत्महत्या करने की ठान ली। इसके बाद दोपहर 3 बजे खेत में कीटनाशक दवा (ऑल क्लियर) लेकर पहुंचा। एक लीटर की दवा में से उसने 100 ML एक ढक्कन में निकाली और एक बार में गटक गया। इसके पहले युवक ने अपनी पत्नी के लिए एक वीडियो भी बनाया। 

छत्तीसगढ़ी बोली में बने वीडियो

वीडियो में उसने छत्तीसगढ़ी में कई बातें कही... उसने कहा कि, 'पाय लागी मौसा, बेटा समझ के कोई भी गलती हुई हो तो माफ कर देना। इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं है और उसको (पत्नी) भी सुना देना। वो भी अलग रहना चाहती है, तो रह सकती है। मैं परेशान हो चुका हूं। तुमको घर के लोग नहीं दिखाएंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर तुमको वीडियो मिल जाएगा।'

'ऐसी बात नहीं है कि दोनों बच्चों को मैं नहीं पाल सकता, पाल सकता हूं, लेकिन तुमने ऐसा क्या किया है, उसको मैं नहीं जानता। तुम दिमाग से सोचती हो, लेकिन मैं दिल से सोचता हूं। मैंने कहा था कि, तुम मुझे छोड़ोगी तो मैं मर जाउंगा। मैं तुम्हें नहीं छोड़ रहा था, लेकिन तुम ही मुझे छोड़ दी। मुझे माफ करना'

अस्पताल में हो गई मौत

दवा पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी लगने पर परिजन उसे सीएचसी अस्पताल नवागढ़ ले गए, जहां शुरुआती इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। इस दौरान 17 सितंबर को उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Suicide Case cg suicide case man committed suicide in chhattisgarh man committed suicide in janjgir champa Committed suicide by drinking pesticide in the field man Suicide Case Janjgir-Champa Suicide Case Chhattisgarh suicide case