नरबलि का घिनौना खेल... पैसों के लालच में घर की बच्ची को ही मार डाला

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में अंधविश्वास ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। 7 साल की मासूम बच्ची को उसके ही रिश्तेदारों ने तांत्रिक अनुष्ठान के लिए बलि चढ़ा दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
man killed his own faimly little girl on advice of Tantrik mungeli
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंगेली जिले में अंधविश्वास के चलते रिश्तेदारों ने 7 साल की बच्ची की बलि दे डाली। कोसाबाड़ी गांव में रिश्तेदार गांव के बैगा से धन प्राप्ति के लिए पूजा करवा कर रहे थे, जिसके लिए बलि चाहिए थी। आरोपियों ने बच्ची को काले कपड़े पहनाकर तांत्रिक क्रिया की फिर उसे चाकू से मारकर खेत में गाड़ दिया।

मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। खेत में बच्ची की खोपड़ी, अस्थि मिलने के बाद मामले की जांच जारी था। आरोपियों के नार्को टेस्ट के बाद मर्डर का खुलासा हुआ है, आरोपियों ने कबूला है कि मनचाही संपन्नता पाने के लिए ये सब किया। पुलिस ने बच्ची के चचेरे भाई-भाई, तांत्रिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

घर से उठा ले गए थे

घटना 11 अप्रैल 2025 की रात की है, जब लाली अपनी मां के साथ घर में सो रही थी। अगली सुबह वह लापता पाई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। करीब एक महीने बाद, 6 मई को श्मशान के पास एक खेत में एक खोपड़ी और मानव अस्थियां मिलीं। डीएनए जांच में यह पुष्टि हुई कि अवशेष लाली के ही हैं।

बच्ची को क्रूर तरीके से मारा

बच्ची के माता-पिता के डीएनए से जब मिलान किया गया तो साफ हुआ कि बरामद खोपड़ी और अस्थियां उन्हीं की बेटी की थीं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए, जिससे उसकी क्रूर हत्या की पुष्टि हुई।

अनुष्ठान के तहत दी गई बलि

जांच में सामने आया कि बच्ची की हत्या की साजिश रचने वाले उसके ही रिश्ते में भाई-भाभी थे। आरोपियों ने नार्को टेस्ट में उगला कि बच्ची की बलि ‘झरन पूजा’ नामक एक काले तांत्रिक अनुष्ठान के तहत दी गई थी, जिसे गांव में मनचाही समृद्धि पाने के लिए किया जाता है।

झरन पूजा के नाम पर इंसानी बलि- गांव के बैगा ने ‘झरन पूजा’ के लिए बलि देने की बात कही थी।

लापता बच्ची के अवशेष से खुली साजिश- 11 अप्रैल की रात बच्ची घर से रहस्यमय ढंग से गायब हुई थी।

 साइंटिफिक जांच से टूटा मामला- ब्रेन मैपिंग, पॉलिग्राफ और नार्को टेस्ट से हुआ खुलासा।

 रिश्तेदार बने हैवान- मासूम की बलि उसके ही चचेरे भाई चिम्मन गिरी और भाभी ने दी।


सख्त जांच टीम ने किया बड़ा खुलासा- IG डॉ. संजीव शुक्ला और SP भोजराम पटेल की निगरानी में SIT गठित।

 

कार्रवाई के लिए बनाई गई थी विशेष जांच की टीम

बिलासपुर रेंज के IG डॉ. संजीव शुक्ला और मुंगेली SP भोजराम पटेल के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई थी। जांच में साइबर सेल, सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान, नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और पॉलिग्राफ टेस्ट की मदद ली गई। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस ने बच्ची के रिश्तेदार चिम्मन गिरी गोस्वामी (40 साल) - रिश्ते में बच्ची का भाई, ऋतु गोस्वामी (36 साल) - रिश्ते में भाभी और चिम्मन गिरी की पत्नी (मुख्य आरोपी), नरेंद्र मार्को (21 साल) - बच्ची को घर से उठाकर लाने वाला, आकाश मरावी (21 साल) - शव को खेत में गाड़ा, रामरतन निषाद (45 साल) - झाड़फूंक करने वाला बैगा को गिरफ्तार कर लिया है। 

Murder Case | chhattisgarh murder case | cg murder case | अंधविश्वास में हत्या | अंधविश्वास में ली जान | अंधविश्वास का खेल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Murder Case अंधविश्वास में ली जान अंधविश्वास में हत्या अंधविश्वास का खेल cg murder case chhattisgarh murder case