/sootr/media/media_files/2025/07/18/many-things-including-shoes-jewellery-belts-banned-know-exam-centre-rules-2025-07-18-14-14-36.jpg)
चीटिंग के बाद अब व्यापम ने नियमों में सख्ती अपनाई है। अब जूते, कान का आभूषण, इलेक्ट्रानिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी ले जाना वर्जित है। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांद वाले कपड़े पहनकर आने कहा गया है। पूरे साथ वाले कपड़े पहने हुए अभ्यर्थी को एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
सब इंजीनियर की परीक्षा 20 जुलाई को
दरअसल, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से जल संसाधन विभाग में उप अभियंता सिविल व उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी की परीक्षा 20 जुलाई को होगी। सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए रायपुर जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। व्यापमं की ओर से इस परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा
इसके अनुसार, परीक्षा शुरु होने के 2 घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचने कहा गया है, ताकि उनका फ्रिस्किंग और पहचान पत्र का सत्यापन किया जा सके। 9.45 बजे गेट बंद हो जाएगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांद वाले कपड़े पहनकर आने कहा गया है। इसके साथ ही जूते, कान का आभूषण, इलेक्ट्रानिक घडी, पर्स, पाऊच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी ले जाना वर्जित है। जूते की जगह चप्पल पहनकर आने कहा गया है। बता दें कि, बीते दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हुए नकल के मामले के बाद नियमों में बदलाव किया गया है।
रायपुर में परीक्षा के लिए बनाए गए 18 केंद्र
जेआर दानी स्कूल, सरस्वती नगर निगम स्कूल, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल, पचपेडी नाका, दावड़ा इंटरनेशनल स्कूल अभनपुर, आरडी तिवारी स्कूल आमापारा चौक, जेएन पांडे स्कूल नलघर चौक, नूतन स्कूल टिकरापारा, मायाराम सुरजन स्कूल चौबे कालोनी, अमलीडीह हाई स्कूल, श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सेजबहार, सीआईटी कालेज अभनपुर, सालेम इंग्लिश स्कूल मोती बाग, स्व श्रीरामशर्मा (मिन्टू) स्कूल डूमरतराई, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल मोवा, काशीराम शर्मा स्कूल भनपुरी, रायपुर कान्वेंट स्कूल जनता कालोनी, पं गिरजा शंकर मिश्र स्कूल रायपुरा, लक्ष्मीनारायण गर्ल्स स्कूल कालीबाडी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
cg vyapam | cg vyapam job | cg vyapam news today | cgvyapam new update | छत्तीसगढ़ व्यापमं | छत्तीसगढ़ व्यापमं के नियम सख्त | सब इंजीनियर की परीक्षा 2025
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧