/sootr/media/media_files/2025/08/25/maoist-arrested-narayanpur-arms-explosives-recovered-2025-08-25-08-19-52.jpg)
नारायणपुर डीआरजी और आइटीबीपी की संयुक्त टीम ने दुर्गीन-मरकाबेड़ा जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के दौरान एक माओवादी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसकी निशानदेही पर हथियार और विस्फोटक सामग्री का जखीरा भी बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को थाना ओरछा क्षेत्रांतर्गत माओवाद प्रभावित इलाकों में सर्चिंग अभियान चलाया गया।
हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
गश्ती के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को छिपने का प्रयास करते देखा। घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मड्डा कुहडाम पिता लखमु कुहडाम निवासी ईदवाया, वर्तमान पता भटबेड़ा बताया। आरोपित ने स्वीकार किया कि वह वर्ष 2019 से अप्रैल 2025 तक भटबेड़ा मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय रहा है और माओवादी नेताओं के निर्देश पर पुलिस की गतिविधियों की रेकी, मार्गों की जानकारी जुटाने और आइईडी लगाने का कार्य करता था।
उसने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से हथियार और विस्फोटक छिपाकर रखे थे। निशानदेही पर पुलिस ने एक बीजीएल, पांच बीजीएल सेल और गोलियां, 12 बोर बंदूक और गोलियां, भरमार बंदूक, डेटोनेटर, बारूद से भरा डिब्बा और अन्य सामग्री बरामद की।
CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite arrested | Chhattisgarh Naxalite news
thesootrlinks
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧