Medical Education विभाग में बड़ी सर्जरी , कई डीन- अधीक्षक, प्रोफेसर बदले, देखें लिस्ट

Medical Education : डॉ. तृप्ति नागरिया की जगह डॉ. विवेक चौधरी को रायपुर मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। डॉ. नागरिया को दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया गया है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Medical Education Department Transfer the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

डीन, अधीक्षक सहित प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापक भी इधर से उधर

Medical Education विभाग छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए हैं। रायपुर मेडिकल कॉलेज में डीन रहीं तृप्ति नागरिया को दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भेज दिया गया है। उनकी जगह डॉ. विवेक चौधरी को रायपुर मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। इसके अलावा कई अन्य डीन, अधीक्षकों, प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों का भी ट्रांसफर किया गया है।

देखें लिस्ट.....

cg news hindi मेडिकल एजुकेशन विभाग ट्रांसफर छत्तीसगढ़ chhattisgarh transfer news medical education CG Medical Education Department Transfer CG News MEDICAL EDUCATION DEPARTMENT Medical Education Department Transfer medical education department transfer chhattisgarh