रायपुरI स्वास्थय विभाग छत्तीसगढ़ में हुई दवाओं की खरीद क़ा मामला विधानसभा में गूंजा हैI विधायक धरम लाल कौशिक के सवालों क़ा जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने "अतिरिक्त खरीद की जाँच होगी" कह दिया थाI ईधर जाँच ज़ारी है औऱ दूसरी ओर, दवाएं सड़कों पर फ़ेंकी जा रही हैI देवेंद्र नगर रायपुर निवासी यशवंत सिन्हा ने जाँच पूरी होने से पहले 9 M इंडिया लिमिटेड को भुगतान नहीं किया जाये की मांग को लेकर एक़ चिट्ठी लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को लिखी हैI
शिकायती चिट्ठी में क्या-क्या
यशवंत सिन्हा ने अपनी शिकायती चिट्ठी में लिखा है कि नियमों के विरुद्ध 190 क़रोड़ की दवाओं की आपूर्ति हेतु क्रय आदेश ज़ारी किया गया हैI क्रय क़ा आदेश तब ज़ारी कर दिया गयाI जब, मांग पत्र क़ा अस्तित्व ही नहीं हैI
कागजी सुबूतों क़े साथ ही शिकायतकर्ता ने एक़ You tube चैनल की खबर क़ा उल्लेख किया हैI ईस खबर में सड़कों पर फ़ेंकी गई दवाओं को देखा जा सकता है, ईस खबर के मुताबिक साल 2025-25 तक वैध दवाएं भी फेंक दी गई हैI
विधानसभा सत्र : दवा माफिया औऱ सरकार
विधानसभा अध्यक्ष रहे, विधायक धरम लाल कौशिक ने दवाओं की आपूर्ति मांग से कहीं ज्यादा पर आश्चर्य जताते हुए सवाल किया थाI लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री की हैसियत से श्याम बिहारी जायसवाल ने जाँच की घोषणा कर दी थीI Covid19 क़े दौर में खरीदी से सम्बंधित कुछ नियमों को शिथिल किया गया हैI शिथिल हुए नियमों क़ा असर ये हुआ है कि दवाओं की आपूर्ति लगभग पाँच गुना बढ़ गई हैI
सवालों के घेरे में कौन-कौन
DHS, DME औऱ NHM शासकीय PHC, CHC औऱ जिला अस्पताल आदि क़े लिए दवाओं औऱ उपकरणों की मांग करता हैI मांग क़े आधार पर CGMMC दवाओं, उपकरणों की खरीद करके सम्बंधित केंद्रों को मुहैया करवाता हैI विधायक क़े सवाल क़े बाद CGMMC सवालों के घेरे में आ गया हैI
ईधर जाँच ज़ारी-उधर,भुगतान क़ा हल्ला
जब किसी मामले में जाँच चल रही हो, तो नियमत: भुगतान नहीं किया जाता हैI मगर, 9 M इंडिया लिमिटेड क़े मामले में भुगतान किया जा रहा है क़ा हल्ला मचा हुआ हैI भुगतान किया जा रहा है क़े मसले पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है "जाँच ज़ारी है, ऐसे में भुगतान नहीं होने दिया जाएगाI
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वेब स्टोरीज की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें