रायपुर से 6 फ्लाइट्स रद्द् , वित्त मंत्री ओपी चौधरी दिल्ली में अटके

Microsoft के हाल ही में हुए CrowdStrike अपडेट की वजह से शुक्रवार को दुनियाभर में आउटेज की समस्या पैदा हो गई। इसका असर रायपुर में भी देखा गया।

author-image
Marut raj
New Update
Microsoft CrowdStrike server down Raipur flight cancelled द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. अमेरिकी कंपनी Microsoft के हाल ही में हुए CrowdStrike अपडेट की वजह से शुक्रवार को दुनियाभर में आउटेज की समस्या पैदा हो गई। बैंक, एयरपोर्ट सहित अन्य सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में काम ठप हो गया। 

इस परेशानी का असर रायपुर में भी देखा गया। यहां के एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। यही नहीं बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी दिल्ली से रायपुर लौटना था, लेकिन आउटेज की वजह से वह दिल्ली में ही अटके रह गए।

इन फ्लाइट्स को किया गया रद्द

  • कोलकाता-आरपीआर-कोलकाता 
  • हैदराबाद-आरपीआर-हैदराबाद 
  • मुंबई-आरपीआर-मुंबई 
  • बैंगलोर-आरपीआर-बैंगलोर 
  • दिल्ली-आरपीआर-दिल्ली 
  • कोलकाता-आरपीआर-कोलकाता  

 

छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी वित्त मंत्री ओपी चौधरी