/sootr/media/media_files/2025/06/27/midnight-liquor-party-running-in-raipur-no-fear-of-police-the-sootr-2025-06-27-12-50-05.jpg)
पुलिस से बेखौफ होकर छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी पब और बार देर रात तक चला रहे है। पब और बार में रात 12 के बाद भी एंट्री मिल रही है। इतना ही नहीं राजधानी में सुबह 4 बजे तक शराब बिक रही है। बता दें कि शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग ने नियम बनाया है कि दोपहर 12 से रात 12 बजे तक ही शराब परोस सकते है लेकिन, राजधानी रायपुर में पब और बार के करोबारी रातभर शराब बिक्री कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें...CG Tourism : मानसून में और भी खूबसूरत लगता है छत्तीगढ़ का तिब्बत, जन्नत बस यहीं है...
देर रात शराब बिक्री से बढ़ रहे हादसे
राजधानी में देर रात शराब बिक्री होने से सड़क हादसे को बढ़ावा मिल रहा है। लोग शराब के नशे में गाड़ी चला रहे हैं। बता दें कि पुलिस ने रायपुर में ही महिनेभर में औसतन 150 लोगों को शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा होगा। हैरानी की बात यह है कि शहर में शराब कारोबारी पुलिस से भी नहीं डर रहे हैं। रात 12 बजे के बाद भी शराब बिक्री कर रहे हैं। पब में भी बिना किसी रोक-टाेक के रातभर पार्टी चल रही है।
यह भी पढ़ें...CGPSC परीक्षा में अब जरूरी होगा आधार ई-केवाईसी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला
कानून व्सवस्था पर उठ रहे सवाल
रातभर शराब बिक्री होना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करने जैसा है। क्योंकि शराब कारोबारियों को न तो पुलिस का खौफ है न ही कानून व्यवस्था की फिक्र। बता दें कि शराब के नशे में गाड़ी चलाने कि वजह से राजधानी में जनवरी से अब तक 60 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजुद भी पुलिस ने इसके खिलाफ अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
यह भी पढ़ें...Weather Update : एक्टिव हुआ तगड़ा सिस्टम... कराएगा जोरदार बारिश, अलर्ट जारी
FAQ
यह भी पढ़ें...जहां नक्सली मचाते थे उत्पात.. वहां मिलेगी रेल कनेक्टिविटी, सर्वे शुरू
रायपुर शराब कारोबार | रायपुर नाइटलाइफ | रायपुर पब बार | मिडनाइट शराब बिक्री रायपुर | आबकारी विभाग नियम उल्लंघन | रायपुर शराब दुर्घटनाएं | शराब पीकर गाड़ी चलाना रायपुर | रायपुर अवैध शराब बिक्री