CG Breaking : गृहमंत्री के क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा... ले ली जान

कवर्धा से इस वक्त इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने नाबालिग की जान ले ली। छात्रा स्कूल से लौट रही थी।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
minor girl murder home minister vijay sharma area the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कवर्धा में 10वीं की छात्रा की बेरहमी से जान ले ली। छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हैरानी इस बात की है कि इस मंजर को लोग देखते रह गए पर किसी ने भी छात्रा की जान नहीं बचाई। यह पूरी घटना बाजार चारभाटा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। बता दें कि कवर्धा गृहमंत्री विजय शर्मा का क्षेत्र है।

गलियों में दौड़ा-दौड़कर पीटा

जानकारी के मुताबिक, बम्हनी गांव निवासी गायत्री कौशिक (उम्र-15 वर्ष) पुत्री महेंद्र कौशिक अपनी सहेलियों के साथ मंगलवार को स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में गांव का ही रहने वाला विक्की कौशिक उर्फ जग्गू (उम्र-19 वर्ष) मिल गया। वह गायत्री को झिटी-झिटी (दुबली) कहकर चिढ़ा रहा था। गायत्री ने इसका विरोध किया। युवती के विरोध करने पर आरोपी भड़क उठा। उसने डंडा उठाया और गायत्री को गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर पीटने लगा।

लोगों ने नहीं बचाई जान

युवक लगातार नाबालिग को डंडे से पीटता रहा। युवक की मार से बचने नाबालिग सड़कों पर भागती रही, इस दौरान युवक ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कई वार लगने के बाद नाबालिग खून से लथपथ हाल में सड़क पर गिर पड़ी। वहीं गायत्री को पिटता देख उसकी सहेलियां घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे गायत्री बेसुध होकर सड़क पर पड़ी मिली। इस पर परिजनों ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शाम करीब 7 बजे गायत्री ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

minor girl murder case chhattisgarh minor girl murder news minor girl murder case kawardha minor girl