जेब में रखे-रखे ब्लास्ट हो गया MI का स्मार्टफोन

MI's smartphone exploded In Raigarh : मोबाइल ब्लास्ट होने से एक नाबालिग घायल हो गया। नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
MI's smartphone exploded while kept pocket raigarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MI's smartphone exploded : छत्तीसगढ‍़ के रायगढ़ जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। मोबाइल ब्लास्ट होने से एक नाबालिग घायल हो गया। नाबालिग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, 15 साल का नाबालिग अपने जेब में मोबाइल लेकर दुर्गा विसर्जन की झांकी के लिए गया हुआ था। इस दौरान मोबाइल जेब में ही ब्लास्ट हो गया।

ये खबर भी पढ़िए... Bastar Dussehra : आज चोरी होगा 8 चक्कों वाला रथ, जानिए अनोखी रस्में...

नाबालिग की हालत गंभीर

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में दशहरे के बाद दुर्गा विसर्जन की झांकी के लिए बाजे वाली टीम ओड़िसा से बुलवाई गई है। जिस गाड़ी में टीम आई थी, उस गाड़ी का ड्राइवर उमाकांत सोना उड़ीसा के हीराकुंड का रहने वाला है। उमाकांत सोना अपने 15 साल के नाबालिग भांजे को भी अपने साथ रायगढ़ घूमाने के लिए ले आया था। आज सुबह-सुबह उमाकांत का नाबालिग भांजा अपनी जेब में मोबाइल रखा हुआ था। मोबाइल एमआई कंपनी का था। 

अचानक मोबाइल से धुआं निकलने लगा फिर मोबाइल ब्लास्ट हो गया। जिससे नाबालिग का पेंट जल गया और उसके हाथ की उंगली में भी चोट आई। मोबाइल ब्लास्ट के धुएं से नाबालिग बेहोश हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवा इलाज करवाया जा रहा है। नाबालिग के मामा उमाकांत सोना ने बताया कि वह उड़ीसा से प्रोग्राम करने रायगढ़ आए है।

उनके भांजे ने भी उन्हें घूमाने ले जाने के लिए कहा तो वे उसे घूमाने लेकर आए। आज सुबह भांजे का मोबाइल ऑटोमेटिक गर्म होकर उसकी जेब में फट गया। हादसे में मोबाइल के धुएं से भांजा बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे फ़ौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

मोबाइल फटने पर ऐसे बरतें सावधानी

- स्मार्टफोन को ठंडी और छायादार जगह पर ले जाएं।
- स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड पर रखें या कुछ देर के लिए स्विच ऑफ़ कर दें। 
- अगर बैटरी डैमेज हो गई है, तो उसे तुरंत बदल दें।
- स्मार्टफोन को ज़्यादा गर्मी में न रखें।
- स्मार्टफोन को 100% चार्ज न करें। 
- चार्जिंग बैटरी या प्रोसेसर अगर जल्दी गर्म हो रहा है, तो यह फ़ोन के घटकों को नुकसान पहुंचा सकता है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल ब्लास्ट smartphone exploded MI's smartphone exploded MI smartphone blast mobile blast Raigarh Chhattisgarh