बलौदाबाजार हिंसा मामले में नया अपडेट सामने आया है। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड आज समाप्त हो रही है। बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 17 अगस्त के दिन 7 दिन की न्यायिक रिमांड में जेल भेजा था, जो की आज समाप्त हो रही है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव को बलौदाबाजार में मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हो सकती है पेशी
हालांकि, उनके वकील ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए पेशी के लिए आवेदन नहीं लगाया है। बलौदाबाजार हिंसा मामले में 17 अगस्त को विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। आज मंगलवार को 7 दिन की न्यायिक रिमांड समाप्त होने के बाद बलौदाबाजार के न्यायालय में पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को पेश कर सकती है। आगजनी और हिंसा मामले में बलौदाबाजार पुलिस ने 17 अगस्त के दिन विधायक को घर से गिरफ्तार किया था।
देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पर घमासान
भिलाई नगर के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति में घमासन मच गया है। कांग्रेस नेता लगातार भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे है। कांग्रेस के दिग्गजों का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी तथ्य के रणनीति बनाकर देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी करवाई है। जबकि बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को संलिप्त पाया गया।
गिरफ्तारी का विरोध कर रहे कांग्रेसी
कांग्रेस नेता विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का लगातार विरोध कर रहे है। नेता विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए है। वहीं युवा कांग्रेस नेताओं द्वारा जेल भरो आंदोलन चलाया जा रहा है। इस आंदोलन की आड़ में नेता पुलिस के साथ झूमाझटकी कर रहे है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें