तेज रफ्तार बाइक ने MLA की बेटी को मारी टक्कर, हालत गंभीर

सूरजपुर जिले में आज यानी सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
MLAs daughter hit high speed bike condition critical surajpur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सूरजपुर जिले में आज यानी सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट के पास एक तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह की बेटी घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। 

ये खबर भी पढ़िए...रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर अब सीधे कलेक्टर होंगे सस्पेंड

विधायक के देवर की हुई थी मौत 

फिलहाल पूरे मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है। बता दें कि एक दिन पहले बलरामपुर जिले में बेकाकू ट्रैक्टर से गिरकर भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर की मौत हो गई थी। वे खुद ट्रैक्टर चलाकर घर से खेत की ओर जा रहे थे। तभी हादसा हो गया।

ये खबर भी पढ़िए...फोर्स पर नक्सलियों का बड़ा हमला, बम धमाके में STF के दाे जवान घायल

घटना रघुनाथनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़िया की है। जानकारी के मुताबिक, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर ट्रेक्टर विजय बहादुर सिंह (38) रविवार सुबह 9 बजे घर से ट्रैक्टर लेकर निकले थे। उनकी ट्रैक्टर तेज रफ्तार में पत्थर से टकराकर बेकाबू हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़िए...करोड़ों के घोटाले का लगा दिया आराेप, पर ED के पास सबूत नहीं...

FAQ

सूरजपुर जिले में हुए सड़क हादसे में किस राजनेता की बेटी घायल हुई?
सूरजपुर जिले में हुए सड़क हादसे में प्रेमनगर के विधायक भूलन सिंह की बेटी घायल हुई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर जिले में भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर की मौत कैसे हुई?
भाजपा विधायक शकुंतला पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की मौत ट्रैक्टर से गिरने के कारण हुई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर पत्थर से टकराकर बेकाबू हो गया था।
सूरजपुर जिले के हादसे के बाद पुलिस द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं?
सूरजपुर हादसे के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है और फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

Road Accident | chhattisgarh road accident | 1 death Raipur road accident | सड़क हादसा | छत्तीसगढ़ | CG News | cg news update | cg news today

ये खबर भी पढ़िए...करोड़ों के घोटाले का लगा दिया आराेप, पर ED के पास सबूत नहीं...

CG News छत्तीसगढ़ Road Accident chhattisgarh road accident 1 death Raipur road accident सड़क हादसा सूरजपुर cg news update cg news today