रायपुर. छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों में जमकर बारिश होगी। इसे लेकर अलग-अलग जिलों में येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। मानसून की शुरुआत में सरगुजा संभाग में अच्छी बारिश नहीं हो रही थी लेकिन अब सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। सरगुजा के सूरजपुर और बलरामपुर जिलों के एक दो स्थानों पर हेवी रेन का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
सूत्रों के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर प्रदेश के कई इलाकों में आज ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है। ऑरेंज अलर्ट के जोन में सरगुजा इलाके, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, और कोरबा जिला शामिल है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ति और जांजगीर जिलों में येलो अलर्ट जारी है।
सबसे ज्यादा इस संभाग में हुई बारिश
एक तरफ जहां प्रदेश में सबसे कम बारिश सरगुजा संभाग में हुई वहीं सबसे अधिक बारिश बस्तर संभाग के इलाकों में हुई है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव समेत कई जिले भयंकर बारिश से तरबतर हो गए है। इसके चलते कई जिलों से छत्तीसगढ़ का संपर्क टूट गया है। सड़क मार्ग से आवाजाही भी बंद हो गई है।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें