/sootr/media/media_files/2025/07/26/monsoon-operation-soldiers-4-naxals-killed-bijapur-2025-07-26-19-56-34.jpg)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से INSAS और SLR राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि अब भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान शाम के समय नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हुई, जो रुक-रुक कर देर शाम तक चलती रही।
पिछली कार्रवाइयों में भी बड़ी सफलता
इससे पहले 18 जुलाई को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में 6 नक्सलियों को ढेर किया गया था। जवानों की संयुक्त टीम ने सटीक सूचना के आधार पर उन्हें घेरा और मुठभेड़ में मार गिराया था। वहां से भी AK-47 और SLR जैसे उन्नत हथियार बरामद किए गए थे।
जारी है ऑपरेशन मानसून
5 जुलाई को बीजापुर में एक और मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था, जबकि 26 जून को अबूझमाड़ में दो महिला नक्सलियों को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। इनमें एक महिला, सीमा, कुतुल एरिया कमेटी की सदस्य थी, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। वहीं दूसरी नक्सली, लिंगे उर्फ रांझू, पार्टी मेंबर (PM) थी, जिस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
बीजापुर के जंगलों में मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर- बासागुड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच देर शाम मुठभेड़ हुई।
|
बारिश के बावजूद सुरक्षाबलों का "ऑपरेशन मानसून" तेजी से जारी है और लगातार मिल रही सफलता से नक्सल संगठन पर दबाव बढ़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में इस ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा, जिससे नक्सल गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
CG Naxal encounter | Naxal encounter | Bijapur Naxal Encounter | Naxal Encounter In Chhattisgarh | नारायणपुर-बीजापुर नक्सल मुठभेड़ | अबूझमाड़ पुलिस नक्सली मुठभेड़
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧