लाखों यात्रियों की बढ़ी परेशानी... छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल

बिलासपुर-झारसुगड़ा रेलखंड पर चौथी लाइन बिछाने के काम के चलते रेलवे ने 31 अगस्त से 15 सितंबर तक छत्तीसगढ़ होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
More than 30 trains passing through Chhattisgarh cancelled
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 30 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ये गाड़ियां 31 अगस्त से 15 सितंबर तक नहीं चलेंगी। वहीं, 6 गाड़ियों के रूट बदले गए हैं, जबकि 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। बिलासपुर-झारसुगड़ा रूट पर चौथी लाइन के काम के चलते रेलवे ने यह आदेश जारी किया है।

16 दिन तक ट्रेन कैंसिल रहने की वजह से पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा जाने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। यात्रियों को होने वाली दिक्कतों के लिए कोई ऑप्शनल व्यवस्था नहीं की गई है।

बिलासपुर से झारसुगड़ा तक 206 KM चौथी लाइन

बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन का निर्माण चल रहा है, जिसमें अब तक 150 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है।

रायगढ़ रेलवे स्टेशन में होगा चौथी लाइन का काम

रेलवे की इस योजना के तहत बिलासपुर-झारसुगुड़ा रेलखंड के रायगढ़ रेलवे स्टेशन को अब चौथी रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। यह काम 31 अगस्त से 15 सितंबर के बीच अलग-अलग दिनों में किया जाएगा। रेल प्रशासन का कहना है कि यह काम इस तरह से किया जाएगा, जिससे यात्रियों को कम से कम परेशानी हो।

बड़ी बातें एक नजर में:

  • 31 अगस्त से 15 सितंबर तक ट्रेन संचालन प्रभावित

  • 30 से ज्यादा ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया

  • 6 ट्रेनों के रूट बदले, 5 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया

  • रायगढ़ स्टेशन में होगा चौथी लाइन का कनेक्शन कार्य

  • यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं

 

इस प्रोजेक्ट के दौरान कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोका जाएगा, लेकिन जैसे ही यह काम पूरा होगा, ट्रेनें समय पर चलने लगेंगी और उनकी रफ्तार भी बढ़ेगी। रेलवे ने बताया कि यह एक जरूरी विकास कार्य है, जिससे भविष्य में यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


ये ट्रेनें रद्द

18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 अगस्त से 2 सितंबर तक रद्द
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 31 अगस्त से 3 सितंबर तक रद्द
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द
18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 3 सितंबर को रद्द
20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस 1 सितंबर को रद्द
22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द
22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 29 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द
22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द
20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस - 27 अगस्त को रद्द
20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 30 अगस्त को रद्द
13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस - 1 सितंबर को रद्द
12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 27 और 28 अगस्त को रद्द
12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 29 और 30 अगस्त को रद्द
17321 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस - 29 अगस्त को रद्द
17322 जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस - 1 सितंबर को रद्द
22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द
12262 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द
12261 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस - 3 सितंबर को रद्द
12101 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द
12102 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 31 अगस्त को रद्द

रद्द की गई पैसेंजर (MEMU) ट्रेनें

68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द
68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 30 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द

FAQ

ट्रेनें कब तक रद्द रहेंगी?
31 अगस्त से 15 सितंबर तक।
कितनी ट्रेनें प्रभावित हैं?
30+ ट्रेनें रद्द, 6 रूट बदले, 5 शॉर्ट टर्मिनेट।
किस काम की वजह से ट्रेनें बंद हैं?
बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन बिछाने का कार्य।
क्या लोकल ट्रेनें भी प्रभावित होंगी?
हां, रायगढ़-बिलासपुर MEMU सेवाएं भी रद्द रहेंगी।

 train cancelled | CG Train cancelled | Chhattisgarh Train Cancelled | Chhattisgarh Train cancelled list | कई ट्रेनें कैंसिल | छत्तीसगढ़ ट्रेनें कैंसिल न्यूज | ट्रेनें कैंसिल न्यूज | सीजी गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh Train Cancelled छत्तीसगढ़ ट्रेनें कैंसिल न्यूज सीजी गुजरने वाली ट्रेनें कैंसिल train cancelled कई ट्रेनें कैंसिल CG Train cancelled Chhattisgarh Train cancelled list ट्रेनें कैंसिल न्यूज