सरकारी कॉलेजों में दो हजार से अधिक पद खाली... फिर भी 6 साल से नहीं निकली भर्ती

छत्तीसगढ़ में NET, SET और PhD जैसे उच्च योग्यताधारी युवा बड़ी संख्या में हैं, लेकिन 2,300 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर पद रिक्त हैं और 2019 के बाद से भर्ती नहीं हुई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
More than two thousand posts vacant government colleges
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नेट और पीएचडी कर चुके युवाओं की तादाद बढ़ती जा रही है। इनमें से बहतों की उम्र असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए निर्धारित अधिकतम आयु के पास पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी ओर राज्य के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो हजार से अधिक पद खाली हैं, लेकिन 2019 के बाद से भर्ती नहीं निकली है। 

बरसों की मेहनत के बाद अवसर नहीं मिलने से युवा निराश हैं और उनमें आक्रोश भी बढ़ रहा है। राज्य में 335 सरकारी कॉलेज हैं। पिछले कुछ वर्षों में इनकी संख्या बढ़ी है, लेकिन इसकी तुलना में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती नहीं हुई है। इन महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 5335 पद स्वीकृत हैं

इसमें से 3033 भरे और 2302 खाली हैं। जानकारी के मुताबिक सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए उच्च शिक्षा विभाग से पिछले साल वित विभाग को प्रस्ताव गया था। इसके बाद से मामला ठंडे बस्ते में है। वहीं दूसरी ओर कॉलेजों में छात्रों को पढ़ाने के लिए अतिथि व्याख्यातओं की सेवाएं ली जा रही हैं। इनकी भर्ती के लिए पिछले साल नया नियम बना। मानदेय भी बढ़ाया गया। 

सहायक प्राध्यापक के दो हजार से अधिक पद खाली 

ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती कब तक आएगी इसे लेकर संशय की स्थिति बनी है। इस बीच असिस्टेंट प्रोफेसर को भर्ती को लेकर नेट/सेट/ पीएचडी सहायक प्राध्यापक प्रतियोगी संघर्ष संघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बात की। इन्होंने कहा कि सहायक प्राध्यापक के दो हजार से अधिक पद रिक्त हैं। 

इसकी वजह से कॉलेजों में पढ़ाई और शोध कार्य पर असर पड़ा है। भर्ती निकलने में अधिक समय होने के कारण कई उम्मीदवार जो नेट, सेट और पीएचडी हैं उनकी उम्र पार हो चुकी है। कई अधिकतम आयु के करीब पहुंच चुके हैं। ऐसे में सहायक प्राध्यापक की भर्ती जल्द निकाली जाए और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष की जाए।

कॉलेजों में कामर्स के लिए सबसे अधिक पद खाली

सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के दो हजार से अधिक पद खाली हैं। इसमें सबसे अधिक करीब ढाई सी पद कॉमर्स के लिए हैं। इसी तरह मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी, बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के डेढ़ सौ से अधिक पद रिक्त हैं।

राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में 100 से अधिक पद खाली हैं। वहीं दूसरी ओर अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, जियोलॉजी, विधि, होमसाइंस, लोक प्रशासन, मनोविज्ञान व अन्य विषयों में भी सहायक प्राध्यापक के पद रिक्त हैं।

  • 335 कॉलेज, 5,315 समायोजित पद; 2,169 रिक्त – उच्च शिक्षा विभाग ने खाली पदों पर भर्ती शुरू करने हेतु वित्तीय स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा।([turn0search8])

  • कॉमर्स विषय में सबसे अधिक रिक्त पद – कुल रिक्त पदों के अधिभाग कॉमर्स में हैं, followed by हिंदी, गणित, बॉटनी, फिजिक्स समेत अन्य विषय।([turn0search8])

  • 5947 अभ्यर्थी SET क्वालिफाई – 21 जुलाई 2024 को आयोजित CG SET में लगभग 6,000 युवा क्वालिफाई हुए, लेकिन उन्हें भर्ती के मौके नहीं मिल रहे।

  • नियमित भर्ती तयरों में अटकी – पिछले साल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बावजूद अभी तक सहायक प्राध्यापक भर्ती प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

  • आयु सीमा में ढील की मांग – संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि उम्र सीमा को 50 वर्ष तक बढ़ाया जाए क्योंकि कई NET‑SET‑PhD युवा अधिकतम आयु के करीब आ चुके हैं।

 

5947 अभ्यर्थी हुए थे सेट क्वालिफाई

छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (सीजी सेट) 21 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी। यह 19 विषयों के लिए हुई थी। इस परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 5947 क्वालिफाई हुए। क्वालिफाई हुए उम्मीदवार प्रदेश के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने के लिए पात्र हो गए हैं। इससे पहले राज्य में चार बार 2013, 2017, 2018 व 2019 में सेट का आयोजन हुआ था।

FAQ

यह स्थिति कितने समय से बनी हुई है?
2019 के बाद से नियमित सहायक प्राध्यापक भर्ती नहीं हुई है, जिससे रिक्तता की स्थिति जारी है।
कितने पद स्वीकृत और कितने रिक्त हैं?
कुल 5315 पद स्वीकृत, जिनमें से 3146 भरे और 2169 पद खाली हैं।
रिक्त पदों के लिए क्या भर्ती प्रक्रिया चल रही है?
उच्च शिक्षा विभाग ने रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है।
अभी पढ़ाई कौन संभाल रहा है?
कॉलेजों में अतिथि और संविदा व्याख्याता पढ़ाई का भार संभाल रहे हैं, नियमित प्रोफेसरों की अनुपस्थिति बनी हुई है।

सरकारी कॉलेजों में दो हजार से अधिक पद खाली | असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा | CG Government Jobs | छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

 

 

 

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी CG Government Jobs सरकारी कॉलेजों में दो हजार से अधिक पद खाली