/sootr/media/media_files/wujuE3uCKN4Y1fTMPvzu.png)
Indira Singh का संबंध धरमजयगढ़ राजपरिवार से है। उनका जन्म 12 अप्रैल 1950 को हुआ था। वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में उनका इलाज कराया लेकिन वे बच नहीं सकीं। उनका अंतिम संस्कार अंबिकापुर (Ambikapur) में किया गया। इंदिरा सिंह (Indira Singh) के निधन पर CM विष्णु देव साय,पूर्व CM भूपेश बघेल समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया है उनके निधन से राजपरिवार सहित सरगुजा में शोक की लहर है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि अभी बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है। हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। इस दुःख की घड़ी में सिंहदेव परिवार के साथ हम सब हैं। यह हमारी पारिवारिक क्षति भी है। अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अमरकंटक से रवाना हो रहा हूँ।
अभी बेहद दुखद सूचना प्राप्त हुई है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2024
सरगुजा राजपरिवार की श्रीमती इंदिरा सिंह जी (बेबी राज जी) का देहांत हो गया है. वो लंबे समय से गंभीर बीमारी से संघर्ष कर रही थीं.
हम सब उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं. इस दुःख की घड़ी में सिंहदेव परिवार के साथ हम सब हैं.
यह हमारी…
thesootr links
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव | सरगुजा राजपरिवार के महाराज और छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव