विमान में फंसे सांसद-विधायक... दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट बिगड़ी

दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से लोकसभा सांसद और दो विधायकों के साथ बाकी यात्री भी करीब दो घंटे तक परेशान रहे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
MPs MLAs stuck in plane Flight from Delhi to Raipur damaged the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से लोकसभा सांसद और दो विधायकों के साथ बाकी यात्री भी करीब दो घंटे तक परेशान रहे। आखिर में एयरलाइंस को दूसरे विमान से सभी यात्रियों को रवाना करना पड़ा। इधर दूसरी ओर नागपुर में मौसम खराब होने की वजह से नागपुर एयरपोर्ट में लैंड होने वाली चार फ्लाइट को शाम 7 से रात 9 बजे तक रायपुर डायवर्ट किया गया।

ये खबर भी पढ़िए....वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम

विमान को रन-वे में लाया गया

मौसम सही होने के बाद सभी विमानों को वापस नागपुर रवाना किया गया। इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-रायपुर-दिल्ली फ्लाइट अपने तय समय में दिल्ली एयरपोर्ट में खड़ी हो गई। बुधवार को दोपहर के करीब 12.30 बजे विमान को रन-वे में लाया गया। सभी यात्रियों को बोर्डिंग पास देकर विमान में बिठा भी दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए....Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी

इसके बाद पायलट ने विमान उड़ाने की तैयारी की तो बताया जा रहा कि कुछ सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। पायलट ने इसकी सूचना वहां मौजूद विमान इंजीनियरों को दी। आनन-फानन में विमान की जांच शुरू की गई। इस दौरान विमान में लोकसभा सांसद जांजगीर-चांपा के सांसद कमलेश जांगड़े, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी मौजूद थी।

ये खबर भी पढ़िए....बिलासपुर में बनेगा MSME टेक्नोलॉजी सेंटर, 4 हजार युवाओं को होगा फायदा

172 से ज्यादा यात्री थे सवार 

करीब दो घंटे तक यात्री विमान में ही बैठे रहे। दोपहर 2.30 बजे तक विमान दिल्ली से रायपुर के लिए नहीं उड़ पाया। इसके बाद यात्रियों की क्रू मेंबरों के साथ बहस भी होने लगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली से रायपुर आने वाले विमान में 172 से ज्यादा यात्री सवार थे। लगातार बहस के बाद सभी यात्रियों को इंडिगो एयरलाइंस के दूसरे विमान से रायपुर के लिए रवाना किया गया। शाम 5 बजे के बाद ही यात्री रायपुर पहुंच सके।

CG News | cg news update | cg news today | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

ये खबर भी पढ़िए....कॉन्स्टेबल की चलती बाइक में लगी आग... बुरी तरह झुलसे

chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News cg news today cg news update CG News