/sootr/media/media_files/2025/07/13/mud-thrown-on-ambedkars-photo-dongargarh-buddhist-community-protests-2025-07-13-08-04-54.jpg)
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ में बने प्रवेश द्वार पर लगे डॉ भीम राव आंबेडकर के फोटो पर देर रात असमाजिक तत्त्वों ने कीचड़ फैंक गंदा किया। यह प्रवेश द्वार पी डब्ल्यू डी विभाग के द्वारा चारों दिशाओं में लगाया गया हैं जिसमें हर द्वार का नाम दिया गया है।
राजनांदगांव जिले प्रवेश द्वार पर लगे डॉ भीम राव आंबेडकर के फोटो पर असमाजिक तत्त्वों ने कीचड़ फेंका, जिसे लेकर बौद्ध समाज के अनुयायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए लगभग दो घंटे चक्का जाम किया गया।
आंबेडकर की फोटो को कीचड़ से गंदा कर दिया
राजनांदगांव से बधिया टोला होते हुए डोंगरगढ़ प्रवेश द्वार का नाम डॉ भीम राव आंबेडकर रखा गया है। इस द्वार पर डॉ भीम राव आंबेडकर की फोटो भी लगी हुई हैं। उस फ़ोटो को असामाजिक तत्वों द्वारा कीचड़ से गंदा कर दिया गया है। ऐसे गंदे कृत्य से बौद्ध समाज के आस्था को ठेस पहुंचा है। जिसे लेकर बौद्ध समाज के अनुयायियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए लगभग दो घंटे चक्का जाम जैसी स्थिति निर्मित किया, समाज के लोगों में काफ़ी आक्रोश भी देखा गया हैं।
पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने का दिया आश्वासन
पुलिस को जानकारी होते ही घटना स्थल में एसडीओपी आशीष कुंजाम और थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह बल के साथ पहुंच कर मामले को शान्त किया। बौद्ध समाज के लोगों को उचित जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। उसके बाद ही मामला शान्त हुआ। कार्यवाही न होने पर बौद्ध समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बाबा भीमराव आंबेडकर स्मारक विवाद | Mud thrown on Ambedkars photo | आंबेडकर की फोटो पर कीचड़ फेंका | CG News | cg news update | cg news today
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧